सान्या मल्होत्रा ने अपने बिजी शेड्यूल से वक़्त निकालकर दिखाए अपने शानदार डांसिंग मूव्स।

0
230

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट मोक्ष वर्मा । सान्या एक पुलिस ऑफिसर से लेकर एक आदर्श पत्नी और एक पहलवान तक हर किरदार को बेहतरीन बनाने के लिए अविश्वसनीय काम करती हैं, इसके अलावा एक चीज़ जो उनके प्रशंसकों को बहुत पसंद है, वह है फिट रहने की उनकी वचनबद्धता।

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर नई वर्कआउट वीडियोस अक्सर शेयर करतीं नज़र आतीं हैं, वह अपने फिटनेस रिजीम के अधीन फिट रहने के लिए डांस प्रैक्टिस को अधिक महत्त्व देतीं हैं। वह अक्सर सुपरहिट सॉन्ग्स पर अपने सुपर स्मूथ मूव्स के जरिए उस गाने में चार चांद लगाने का हर संभव प्रयास करतीं हैं। यह कुछ वीडियोस इस बात का प्रमाण देते हैं कि उनके लिए हेल्थ और फिटनेस कितने महत्व रखते हैं। और वह अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद कुछ अमूल्य वक़्त निकालकर इन्हें प्रधानता देती हैं।

यहा देखिए एक्ट्रेस सान्या के सुपर स्मूथ मूव्स:-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SanyaM (@sanyamalhotra_)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SanyaM (@sanyamalhotra_)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SanyaM (@sanyamalhotra_)

सान्या की हालही में रिलीज हुई कटहल में उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए खूब चर्चा में थीं। कटहल में उनके डायलेक्ट और करैक्टर को लेकर फैंस और क्रिटिक्स दोनों ने ही उनकी काफी प्रशंसा की। उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास फिलहाल जवान, सैम बहादुर और मिसेज फिल्म्स का पिटारा मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY