जीवा पब्लिक स्कूल में संस्कार मेले का हुआ आयोजन

0
211

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़।  रिपोर्ट अजय वर्मा।  दिनांक 29/10/23 फरीदाबाद सैक्टर 21 बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव के रूप में संस्कार मेले का आयोजन किया गया। जीवा पब्लिक स्कूल परिसर में वार्षिक उत्सव के रूप में संस्कार मेले का आयोजन किया जाता है, जिससे यह दर्शाया जा सके कि यहाँ शिक्षा केवल किताबी शिक्षा पर ही केंद्रित नहीं है, बल्कि यहाँ पर छात्रों के सर्वांगीण विकास पर ज़ोर दिया जाता है, जिससे छात्रों का चातुर्दिक विकास हो सके। इसके साथ ही विद्यालय में भारतीय परंपरा और संस्कृति के प्रति भी विशेष तौर पर ध्यान दिया जाता है। विद्यालय में भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के द्वारा छात्रों का उचित मार्गदर्शन किया जाता है, जिससे वे समाज के सभ्य व चरित्रवान नागरिक बन सकें।

भारतीय परंपरा का ध्यान रखते हुए मेले का शुभारंभ परंपरागत ढंग से दीप प्रज्जवलित कर किया गया एवं श्री कृष्ण की पूजा अर्चना भी की गई। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान, उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान, एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड श्रीमती मुक्ता सचदेव, डायरेक्टर ऑफ सी०इ०ओ० जीवा आयुर्वेद श्री मधुसूदन चौहान, डायरेक्टर्स सुश्री काजल चौहान, सुश्री मीनाक्षी सिंह, एवं सुश्री नीरजा चौहान भी उपस्थित रहीं। इसके उपरांत स्कूल प्रांगण में एक-एक करके अनेक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया, सर्वप्रथम गणेश वंदना प्रस्तुत की गई तथा स्कूल एवं छात्रों के पूरे वर्ष की उपलब्धियों को स्कूल रिपोर्ट के माध्यम से बताया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने बेहद अनोखे अंदाज में श्री कृष्ण की सुंदरता का वर्णन किया है। वहीं ऑर्केस्ट्रा पर बच्चों ने हनुमान चालीसा की धुन बजाई, बारहवीं कक्षा के छात्र नव्या जाना ने बहुत सुंदर गीत प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके उपरांत छात्रों ने बैसाखी के पर्व को भी नृत्य के रूप में प्रस्तुत किया।

विद्यालय के सभी कार्यक्रमों में से सबसे उत्कृष्ट कार्यक्रम रहा महाभारत जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने संपूर्ण महाभारत को नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत कर सबको अपने अभिनय से चकित कर दिया। छात्रों ने इस कार्यक्रम में अपनी अद्भुत प्रस्तुति दी।

लथिशा एवं पीयूष ने उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन किया वहीं छठी कक्षा की रिया, सरताज एवं आदित्य ने भी अपने हास्य मिमिक्री प्रस्तुत कर सबका मन प्रसन्न कर दिया। छात्रों ने देश के प्रति नागरिकों के कर्तव्यों का वर्णन करते हुए एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। वहीं विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने संपूर्ण महाभारत को नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत कर सबको चकित कर दिया। विद्यालय की छात्राओं ने हरियाणा की संस्कृति को नृत्य के माध्यम प्रस्तुत किया। इसके उपरांत छात्रों ने तेनाली राम की एक प्रेरक कथा पर आधारित लघु नाटिका का मंचन किया। दसवीं कक्षा की छात्रा दृष्टि ने भी अंग्रेजी में छात्रों ने श्रीकृष्ण की विविध कलाओं एवं लीलाओं को भी नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। पंजाब की संस्कृति को प्रस्तुत करते हुए छात्रों ने रंगला पंजाब पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। अभिभावकों के लिए विशेष आकर्षण के रूप में डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों का ऑकेस्ट्रा प्रोग्राम भी शामिल रहा, जिनके धुनों को सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

मेले में इस बार एक विशेष थीम रखी गई जिसमें श्री कृष्ण जन्मभूमि एवं बाल्यकाल की सुंदर झलकियां दिखाई गई। प्रत्येक खेल में विद्यालय के सिद्धांतों के साथ साथ श्री कृष्ण की जन्म स्थली के दर्शन दिखाई दिए। इन सिद्धांतों में डी०के०एन० , एस०ओ,०ई० इत्यादि का समावेश किया गया।अभिभावकों एवं बच्चों के लिए भी अनेक प्रकार के मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने खूब आनंद प्राप्त किया, मैजिक वर्ड्स(खेले कृष्णा के संग), कृष्णा डिवाइन क्लॉक, नेचर ग्रैटिच्युड, सफलता संतभ, ज्ञान चक्र, गोकुल के लगोरी, कृष्णा एक नाम अनेक, सिक्रेट ऑफ मटकी, कालिया नाग का दमन, ट्रेल द कृष्णा केव, डिवाइन दृष्टि,इत्यादि अनेक ऐसे गेम्स रहे जो मनोरंजक होने के साथ साथ भारतीय संस्कृति के स्तंभ बने । इसके अलावा मेले में, सल्फी कॉरनर, मेंहदी, टैटू एवं नेल आर्ट विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। इसके अलावा ए●टी●ल● के अतंर्गत बनाए गए रोबोर्टस एवं प्रोजेक्ट्स मेले के मुख्य आकर्षण रहे।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान ने कहा कि हमें अपने बच्चों को पाठ्यक्रम की शिक्षा के साथ साथ संस्कार अवश्य देने चाहिए, मनुष्य चाहे कितनी भी उन्नति कर ले संस्कार के बिना यह निरर्थक हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को निरंतर सीखने का प्रयास करना चाहिए। विद्यालय की उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान, एकेडमिक एंड ऐक्सिलेंस हेड श्रीमती मुक्ता सचदेव ने भी सभी छात्रों की प्रस्तुति की प्रसंशा की एवं सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।

कैप्शन

1 विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान,उपाध्याक्षा श्री मती चंद्रलता चौहान, एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड श्रीमती मुक्ता सचदेव, एवं अध्यापिकाएं श्री कृष्ण की पूजा करते हुए।
2.छात्र विद्यालय के ए०टी०एल० प्रोजेक्ट्स के तहत रोबोट्स गेम्स की जानकारी देते हुए।

3.. छात्र एवं अध्यपिकाएँ अपने अपने स्टॉल की जानकारी देते हुए।
4.छात्र अभिभावक को मेंहदी लगाते हुए।

5छात्र ऑकेस्ट्रा पर हनुमान चालीसा की प्रस्तुति देते हुए।

6..अभिभावक विद्यालय की उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान, एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड श्रीमती मुक्ता सचदेव
कार्यक्रम के दौरान डांडिया नृत्य करते हुए।
7.8,9छात्र महाभारत की प्रस्तुति देते हुए।
10.अभिभावक कार्यक्रम का आनंद लेते हुए।

LEAVE A REPLY