नेटफ्लिक्स पर 11 दिसंबर को रिलीज़ होगी संजय दत्त की फिल्म ‘टोरबाज’

0
728
Sanjay Dutt's film 'Torbaz' to be released on Netflix on December 11

इन बच्चों के पास अपना कुछ भी नहीं था। उन्होंने अपने जीवन में कुछ बेहतर करने की उम्मीद में क्रिकेट को लाया। ‘टोरबाज’ एक बहुत ही ख़ास फ़िल्म है और मुझे इस बात का इल्म है कि नेटफ्लिक्स पर जल्द ही हमारी इस प्यारी फिल्म का इज़हार होने वाला है।’ ये बातें ‘टोरबाज’ में अफ़गान सेना के जनरल की अहम भूमिका निभा रहे निर्माता राहुल मित्रा ने कहीं। उल्लेखनीय है कि संजय दत्त, राहुल देव और नरगिस फाखरी की मुख्य भूमिकाओं से सजी फिल्म ‘टोरबाज़’ गिरीश मलिक द्वारा निर्देशित और राजू चड्ढा और राहुल मित्रा द्वारा निर्मित है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 11 दिसंबर को रिलीज़ होगी।

LEAVE A REPLY