“Samrasta Utsav” फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने गरीब व जरूरतमंद लोगों को कंबल एवं गर्म कपड़े वितरित किये

0
977
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद, 17 जनवरी – वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने मेवात इंजीनियरिंग कालेज, नूंह में आयोजित ‘समरसता उत्सव’ में हिस्सा लिया। इस उत्सव का उद्देश्य गरीब व जरूरतमंद लोगों को कंबल एवं गर्म कपड़े उपलब्ध करवाना था। इस दौरान विश्वविद्यालय के विद्यार्थी जो प्रतिवर्ष दान उत्सव का आयोजन कर जरूरतमंदों के लिए सामान एकत्रित करते है, द्वारा जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े तथा जरूरी सामान वितरित किया गया।
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY