छत्तीसगढ़ के सफाई वीरों का नोटों और फूलों की मालाओ से हुआ ज़ोरदार सम्मान 

0
992

Today Express News / Report / Ajay Verma / लॉक डाउन के दौरान लगातार जन सेवाओं में लगे हुए रायपुर छत्तीसगढ़ के सफाई मित्रो का फूलो और नोटों की मालाओ के साथ सम्मान किया गया… रायपुर के वार्ड 28 में स्तिथ अवंति विहार और रायपुर के ब्राह्मण पारा वार्ड के निवासियों के द्वारा सफाई कार्य में लगे सफाई मित्रों के इस विषम परिस्थितीयों में भी प्रतिदिन समय में अपने कार्यो का महत्व समझ कर शहर को साफ़ सुन्दर रखने में लगे हुए है, स्थानीय लोगो ने कहा की यह सफाई मित्र सब को कारोना के संक्रमण से स्वच्छ वातावरण हमें दे रहे हैं इनके इस कार्य के जजबे को देख कर वार्ड के लोगो ने सफाई मित्रो को नोटों की माला और फूलो से अभिवंदन कर इनका मनोबल बढ़ाया है ।

LEAVE A REPLY