मलेशिया टूर के लिए रॉकस्टार डीएसपी की तैयारी पूरे जोरों पर है।

0
202

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट मोक्ष वर्मा । रॉकस्टार डीएसपी फिलहाल मलेशिया में ऊ सोलारिया के शो की तैयारियों में व्यस्त हैं। फैंस इस टूर से क्या उम्मीद कर सकते हैं उसके लिए एक वीडियो भी हालही में रिलीज़ किया गया। वीडियो देखने के बाद फैंस का उत्साह और भी ज़्यादा तीव्र हो गया। अपने प्रेप की भी एक झलक दिखाते हुए रॉकस्टार डीएसपी ने फैंस को एक और कारण दे दिया है ताकि वह अपने उत्साह को दिल से बाँधे रहें।

इस वीडियो में डीएसपी को गाते और नाचते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में उनकी एनर्जी काफी ज़्यादा नज़र आ रही है और म्यूजिक तो लोगों को खूब आकर्षक कर ही रहा है। वीडियो के अंत में डीएसपी ने कहा “आईये साथ मिलकर नाचते, गाते और रॉक करते हैं।” जिन लोगों को पता नहीं हैं उन्हें बता दे कि डीएसपी का मलेशिया टूर इसी साल मई 27 को है।

रॉकस्टार डीएसपी के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो दृश्यम का जल्द ही कोरियाई रिमेक होने जा रहा है। इसके साथ ही डीएसपी के पास पुष्पा 2 और सुरिया 42 जैसे प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में है।

LEAVE A REPLY