Rewari : अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठीं छात्राओं में से 3 की हालत बिगड़ी, PGI रैफर

0
1131

Today Express News Rewari ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) : छेड़छाड़ की शिकार छात्राओं द्वारा जिला के गांव गोठड़ा टप्पा डहीना के स्कूल को अपग्रेड करने की मांग को लेकर 10 मई से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठीं छात्राओं में से 3 ही हालत बिगड़ गई, जिनको रोहतक पी.जी.आई रैफर किया गया है।

1 छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है। छात्राओं के नाम नेहा, संगीता और तन्नू हैं।

बता दें कि पिछले 5 दिनों से ये छात्राएं अनशन पर बैठी हैं। छात्राओं का आरोप है कि स्कूल में आते-जाते समय रास्ते में असामाजिक तत्व उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं। अभिभावक परेशान होकर अपनी बेटियों को गांव से दूर नहीं भेजना चाहते हैं और उनकी पढ़ाई को बीच में ही छुड़वा रहे हैं। उनकी मांग है कि उनके गांव के स्कूल को अपग्रेड कर 12वीं तक किया जाए।

LEAVE A REPLY