राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कलाकारों को खाद्य सामग्री एवं पटका किए भेंट

0
968

Today Express News / Report / Ajay Verma / फरीदाबाद01जुलाई,2020: कोरोना वैश्विक महामारी संक्रमण से प्रभावितो को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने हरसंभव मदद करने में अग्रणीय भूमिका निभाई है। समाज को रचनात्मक योगदान देने वाले हर वर्ग को संघ द्वारा सम्मानित कर उन्हे प्रेरित करने का क्रम जारी है। देशभर में आयोजित विशेष अभियान के अंतर्गत आरएसएस ने कोरोना वारियर्स के रूप में फरीदाबाद के कला प्रेमियो एवं कलाकारों को सम्मानित किया। सम्मान स्वरूप उन्हें एक महीने की खाद्य एवं साहित्यिक सामग्री तथा पटका भेंट किए। सेक्टर-11 स्थित अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित विशेष कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रान्त सम्पर्क प्रमुख श्रीमान गंगा शंकर ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को सशक्त अभिव्यक्ति के माध्यम से मानवीय कल्याण के लिए स्वयं को आहूत करने वाले कलाकारों की समाज सृजन में विशेष भूमिका सुनिश्चित है। लाकडाऊन और रैडजोन के कारण कला क्षेत्र भी प्रभावित हुआ। जिसकारण से कला प्रेमियो एवं कलाकारों के सामने खाद्यान्न का संकट आ गया। इसी के निमित्त फरीदाबाद में यह विशेष कार्यक्रम शुरू किया गया। जिसमें कलाकारों को एक एक महीने की खाद्य एवं साहित्यिक सामग्री, पटका-गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया। नाट्य विधा में पारंगत एवं ख्याति प्राप्त 52 कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रान्त सम्पर्क प्रमुख श्रीमान गंगा शंकर, वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार शर्मा एडवोकेट, भारत विकास परिषद के अखिल भारतीय मंत्री राजकुमार अग्रवाल, सेवानिवृत्त कर्नल समर सिंह, संस्कार भारती प्रदेश सह महामंत्री अभिषेक गुप्ता, कुशलपाल, अरूण द्विवेदी एवं विभिन्न कलाक्षेत्र से आए कलाकार काफी संख्या में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY