Video : नक़ल माफियाओ पर जमकर बरसे Randeep Surjewala

0
1098

Today Express News / Report / Ajay Verma / हरियाणा में कल दसवीं और ग्यारवीं की परीक्षा का पेपर लीक होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरेजावाला ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके दी है। जिसमे उन्होंने पेपर लीक होने की बात को कहते हुए कहा की एक बार फिर से हरियाणा बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन की परीक्षा का नौवा पेपर यानी होम साइंस का पेपर लीक हो गया है वहीँ केवल एक सब्जेक्ट नहीं बल्कि अन्य सभी सब्जेक्ट्स के पेपर लीक होते है जिसे पेपर लीक माफिया धड़ल्ले से बेच रहा है।  सुरेजावाला ने चिंता जतलाते हुए कहा की जहाँ एक तरफ नक़ल माफिया पेपर लीक करके बेच रहा है वहीँ दूसरी तरफ परीक्षा केन्द्रो पर नक़ल समारोह चल रहे है जहाँ नकल माफिया बच्चो को नकल करवा रहा है।  वहीँ उन्हें अब इस बात की चिंता है की जो बच्चे आज नकल करके पास होंगे और आने वाले समय में देश और प्रदेश की तरक्की में बढ़चढ़कर हिस्सा कैसे लेंगे और बड़े अधिकारी कैसे बनेंगे।  उन्होंने आरोप लगाया की प्रदेश में पर्ची और खर्ची का धंधा चल रहा है।  इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री हरियाणा और उपमुख्यमंत्री चुप है वहीँ सुरेजावाला ने सवाल उठाया की आखिर सीबीएससी की परीक्षाएं भी चल रही है लेकिन उनके पेपर लीक क्यों नहीं हो रहे है ? और हरियाणा स्कूल ऑफ़ एजुक्जेशन के पेपर्स ही क्यों लीक हो रहे है।  वहीँ सुरजेवाला ने शिक्षामंत्री पर भी सवाल उठाया की आखिर शिक्षामंत्री कहाँ है और वह क्यों नहीं इस मामले पर कोई एक्शन उठाते।  सुरेजावला ने शिक्षा मंत्री हरियाणा के इस्तीफे की मांग तो की ही साथ ही बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन हरियाणा के चेयरमेन को भी बर्ख़ास्त किया  जाना चाहिए।  वहीँ उन्होंने मांग की – कि इस बात की जांच भी होनी चाहिए की सरकार में बैठे वो कौन लोग है जो नक़ल माफिया को संरक्षण दिए हुए है या इनके पीछे कौन है।

LEAVE A REPLY