इस शतरंज के खेल में राजन तुम हारे और मैं जीती ( विजय रामलीला मंचन )

0
155
Rajan, in this game of chess, you lost and I won.

टुडे एक्सप्रेस न्यूज। रिपोर्ट अजय वर्मा । विजय रामलीला कमेटी, मार्किट नंबर 1 के स्वर्णिण मंच पर कल हुआ भगवान राम को बनवास। पहले दृश्य में देवताओं के आग्रह पर पहुंचे नारद(वैभव लड़ोइया) ने श्री राम (सौरभ कुमार) को याद दिलवाया की उन्हें राक्षसों के अंत के लिए तैयार होना है। दूसरे दृश्य में मन्थरा (घनिष्ट) ने कैकयी (गुरमुख नागपाल) के कान भरे और उसे राम के राजा बन जाने से जो होने वाली हानियां दिखाई, भड़की कैकयी ने प्रण लिया की भारत को अयोध्या का राज्य दिलवाएगी और राम को चौदह साल का बनवास देकर ही दम लेगी। कमेटी के चेयरमैन सुनील कपूर एक बार पुनः दशरथ के किरदार में नज़र आये। दर्शकों के प्रिय दशरथ से कैकयी ने अपने दोनों वर मांगे जिस पर महाराज दशरथ के विलाप ने पधारे जन समुदाय की आँखे नम कर दी। आज इस मंच से भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण पधारेंगे बनों को।

LEAVE A REPLY