मॉडर्न स्कूल के 100 साल पूरे करने के उपलक्ष्य पर राहुल मित्रा ने मनाया जश्न

0
1513
Rahul Mitra celebrates to commemorate 100 years of Modern School

निर्माता राहुल मित्रा ने दिल्ली के बाराखंभा रोड पर स्थित प्रतिष्ठित मॉडर्न स्कूल के शताब्दी वर्ष को आइकॉनिक मॉडर्न स्कूल के रूप में मनाया। स्कूल के 100 साल पूरे करने के उपलक्ष्य पर यहां के पूर्व छात्रों और दुनिया भर के लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी बधाई भेजी। स्कूल की शतकीय पारी पूरी करने पर खुशी का इजहार करने वाले प्रमुख लोगों में पुरस्कार विजेता फिल्म-निर्माता शेखर कपूर और राहुल मित्रा प्रमुख थे। बता दें कि ये दोनों इसी स्कूल के छात्र रह चुके हैं। ट्विटर पर #ModernSchool के जरिये राहुल मित्रा ने लिखा है, मैंने अपने स्कूल का दौरा किया, जहाँ मैंने सार्वजनिक तौर पर बोलने के कौशल का विकास किया, जिसके मंच पर मैंने अपना पहला नाटक किया, जहाँ मैंने जो कहानियाँ लिखीं, वह संदेश पत्रिका में दिखाई देने लगीं। बाराखंभा रोड की 100 साल की विरासत का हिस्सा बनने का विशेषाधिकार! # ModerniteForever- पर राहुल मित्रा (@rahulmittra13) ने स्कूली शिक्षा के दौरान की अपनी तस्वीर भी पोस्ट की है। बता दें कि राहुल मित्रा ने वर्ष 1989 में इसी शैक्षिक आइकन से उत्तीर्ण हुए थे।

LEAVE A REPLY