PTLR इंस्टीटूशन्स के प्रागण में तीन दिवसीय रोड सेफ्टी जागरूक अभियान के तहत ” ए रोड सेफ्टी मेगा अवेरनेस प्रोग्राम ” आयोजित.

0
902

TODAY EXPRESS NEWS / REPORT / AJAY VERMA / पी टी एल आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के प्रागण में तीन दिवसीय रोड सेफ्टी जागरूक अभियान के तहत ” ए रोड सेफ्टी मेगा अवेरनेस प्रोग्राम ” हौंडा मोटर साईकिल, स्कूटर इंडिया इंडिया प्रावेट लिमिटेड गुरुग्राम द्वारा चलाया जा रहा है जो वीरवार से शनिवार तक चलेगा इस अभियान का उदेश्य पी टी एल आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के हजारो छात्र छात्राओं को जागरूक करना है। इस तीन दिवसीय अभियान की शुरुआत पी टी एल आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के निदेशक आर पी आर्य और हीरो मोटर साईकिल के अधिकारियो ने डीप प्रज्जलित कर की और इस अवसर पर मुख्य रूप से संसथान के वाइस चेयरमेन गौरव भारद्वाज, डॉ रवि मालोह्त्रा, सुनीता खुराना, वीरेंदर शर्मा उपस्थित रहे। पहले दिन ब्रह्स्पतिवार को रोड सेफ्टी जागरूक अभियान ” ए रोड सेफ्टी मेगा अवेरनेस प्रोग्राम ” के तहत छात्र छात्राओं को हीरो मोटरसाइकिल कम्पनी से आये अधिकारियो ने सड़क पर मोटर साईकिल व गाड़ी चलते समय किस प्रकार की सावधानी बरतनी चाहिए ये सब मोटर साईकिल चला कर समझाया। और कोहरे व बरसात में अपने वाहन को चलाते समय गति और सावधानियों के बारे में भी समझाया। पी टी एल आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के चैयरमेन डॉ एल सी भारद्वाज ने रोड सेफ्टी जागरूक अभियान ” ए रोड सेफ्टी मेगा अवेरनेस प्रोग्राम ” के सेमिनार को सम्बोधित करते हुए कहा की विद्यार्थी देश का भविष्य होते है देश समाज व परिवार को विद्यार्थी से बहुत सारी उम्मीदे होती है। इस लिए आपको इस सेमिनार में रोड सेफ्टी जागरूक अभियान की दी गई सभी जानकारियों को अच्छी तरह समझ कर खुद भी सरकार द्वारा बनाये गए नियमो का पालन करना चाहिए और अपने मित्रो को भी इस तरह की जानकारियों से अवगत करना चाहिए। 

LEAVE A REPLY