पेट्रोल और डीजल के रेट के विरोध में महिला कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया

0
644
Protest was held by Mahila Congress in protest against the rate of petrol and diesel

Today Express News / Ajay Verma / हरियाणा के अध्यक्ष बहन कुमारी शैलजा के दिशानिर्देश अनुसारबढ़ती हुई पेट्रोल और डीजल के रेट के विरोध महिला कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया यह प्रदर्शन मोना रोड से लेकर 3 सेक्टर के पेट्रोल पंप पर किया गया जहां आज हमारे देश का प्रत्येक नागरिक कोविड-19 की लहर से प्रभावित है और चारों तरफ त्राहि-त्राहि मची हुई है वहां सरकार का फर्ज बनता है कि हर एक सदस्य के हर एक नागरिक की मदद करें मगर वह तो उल्टे ही नागरिकों पर और देश पर बढ़ती हुई महंगाई का भार डाल रही है निरंतर पेट्रोल की वृद्धि निरंतर डीजल के रेट ओं की वृद्धि और यहां तक कि सरसों का तेल भी डेढ़ सौ को पार कर चुका है जब लॉकडाउन जैसे टाइम में आदमी के पास काम धंधा नहीं है वह कहां से इतनी महंगाई की मार को झेलेगा इसी के विरोध में महिला कांग्रेस द्वारा आज 3 सेक्टर पेट्रोल पंप पर एक विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें कि आंकड़ों की संख्या की में महिलाओं ने भाग लिया. ( जिला अध्यक्ष गजना लाम्बा काली रमन )

LEAVE A REPLY