पावर ग्रिड हल्लोमाजरा ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को सौंपे 10 हजार एन-95 मास्क

0
1231

Today Express News / Report / Ajay verma / चंडीगढ़, 12 मई। कोविड-19 महामारी से रोकथाम एवं बचाव के लिए पावर ग्रिड, हल्लोमाजरा ने सराहनीय कदम उठाया है। मंगलवार को पावर ग्रिड के सीनियर जनरल मैनेजर शिव ज्योति शर्मा और मैनेजर राजीव गोयल ने चंडीगढ़ स्थित उपमुख्यमंत्री आवास पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को सीएसआर के तहत 10 हजार एन-95 मास्क प्रदेश की सेवा के लिए सौंपे है। दुष्यंत चौटाला ने जनसेवा के इस कार्य के लिए पावर ग्रिड, हल्लोमाजरा का धन्यवाद किया है। इस अवसर पर जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला व अन्य कई लोग भी उपस्थित रहे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मास्क कोरोना वायरस से लड़ने में अहम भूमिका निभाता है इसलिए ये मास्क हजारों लोगों तक वितरित होकर कोरोना की लड़ाई को और मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस संकट के समय में सभी जन सेवा के लिए बढ़चढ़ कर आगे आ रहे हैं, इसके लिये वे ऐसे समाज सेवकों के आभारी है।

LEAVE A REPLY