Today Express News / Report / बिलाल अहमद/ नूह मेवात। नूह जिले के थाना पिनगंवा पुलिस ने गुप्तचर की सूचना पर सुरेश पुत्र पन्नालाल निवासी पिनगंवा को अवैध शराब सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है । आरोपी के कब्जा से 12 पेटी बीयर ,1 पेटी अंग्रेजी शराब व 83 बोतल शराब देशी बरामद हुई है । उप निरीक्षक मलखान सिंह प्रबन्धक थाना पिनगंवा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की सुरेश पुत्र पन्नालाल निवासी पिनगंवा अवैध शराब बेचने का कार्य करता है तथा आज भी अपने मकान में बेचने के लिये अवैध शराब रखी हुई है जिस सूचना पर उप – निरीक्षक खेमचंद के नेतृत्व में एक टीम गठित करके गुप्तचर की सूचना पर सुरेश पुत्र पन्नालाल निवासी पिनगंवा के मकान पर दबिश देकर सुरेश पुत्र पन्नालाल उपरोक्त को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया व मकान में बने कमरे से 12 पेटी बीयर ,1 पेटी अंग्रेजी शराब व 83 बोतल शराब देशी बरामद हुई है । बरामद शराब को कब्जा में लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पिनगंवा मे सम्बधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शरु कर दी है । आरोपी से मुकदमा के सम्बध मे गहनता से पूछताछ कि गई । आरोपी का कोविड -19 टेस्ट करवाया गया जिसकी रिपोर्ट आने उपंरात आरोपी को पेश अदालत किया जाय़ेगा।