Video : नोएडा फेस-2 में धू -धू कर जलकर ख़ाक हुई प्लास्टिक फैक्ट्री

0
998

Today Express News / Report / Ajay Verma / नोएडा के फेस 2 में स्थित प्लास्टिक की फैक्ट्री में भीषण आग लगने के कारण आस पास अफरा तफरी का माहौल मच गया।  आनन फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गयी जिसके बाद एक नहीं बल्कि चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने की भरसक कोशिश की।  लेकिन आग इतनी भीषण थी की आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी और आसमाँम पर काले धुँए के साथ आग ली लपटें बराबर उठ रही थी।  हालांकि यह आग कैसे लगी इन कारणों का पता नहीं लगा। वहीँ पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद रहा और वहां जमा भीड़ को आग से दूर लड़ने में जुटा रहा।  गनीमत यह रही की इस आग में किसी के घायल होने की कोई खबर अभी तक सामने नहीं आयी है वहीँ फैक्ट्री मालिक अभी तक यह नहीं बता रहे है की उनका कितना नुक्सान इस आगजनी में हुआ है लेकिन जिस तरह से आग लगी थी उससे साफ़ होता है फैक्ट्री पूरी तरह जलकर ख़ाक हो चुकी है।

LEAVE A REPLY