जन्मदिन पर पौधे लगाने का बढ़ रहा है क्रेज – जसवंत पवार

0
1254
Planting craze on birthday is growing - Jaswant Pawar

Today Express News / Report / Ajay Verma / सांसे हो रही कम, आओ पौधे लगाए हम मुहिम के तहत लोगों में अपने जन्मदिन पर पौधे लगाने को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है इसी कड़ी मैं नरियाला गांव में दो युवा साथी मनु भारद्वाज और राहुल ने अपने जन्मदिन पर 51 पौधे लगाए, मनु भारद्वाज के पूरे परिवार दादी जी लज्जावती उनकी माताजी ओमवती भारद्वाज और पिताजी पूर्व सरपंच रामकुमार ने मिलकर पौधारोपण किया और युवाओं ने भी पौधारोपण में बढ़ चढ़कर भाग लिया, वही डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक के संयोजक दृश्यम गोयल ने अपने जन्मदिन पर ब्लड बैंक के सामने पौधारोपण किया और संदेश दिया कि हर किसी को अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और जब तक वह पौधा वृक्ष ना बन जाए तब तक उसकी देखभाल करनी चाहिए सांसे मुहिम के जैसे संयोजक जसवंत पंवार ने बताया कि हमारी मुहिम के तहत अब तक 20 लोगों ने अपने जन्मदिन पर पौधारोपण किया है और यही क्रेज अब युवाओं में बढ़ता जा रहा है जो कि एक अच्छा संदेश है, हमारी आप सभी से यही अपील है कि अपने जन्मदिन या किसी शुभ अवसर पर अपने जीवन मैं एक पौधा जरूर लगाएं, पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं इस मौके पर हिमांशु भट्ट, दृश्यम गोयल डिवाइन ब्लड बैंक, स्वाति गोयल, दीपक आजाद, सुमित पांचाल, हेमंत राजपूत, ओमवती भारद्वाज, दादी लज्जावती, पूर्व सरपंच रामकुमार शर्मा, मोहित नितिन कपिल मौजूद रहे

LEAVE A REPLY