कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान से जुड़ रहे हैं लोग : विजय प्रताप

0
422
People are joining Congress's Hath Se Hath Jodo campaign Vijay Pratap
सजीएम नगर स्थित स्नेह विद्या निकेतन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते कांग्रेसी नेता विजय प्रताप

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / फरीदाबाद : एसजीएम नगर स्थित स्नेह विद्या निकेतन स्कूल में आयोजित हेल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर में हेल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन भी किया गया, जिसमें आंख, स्वास्थ्य जांच, ह्रदय रोग, हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण, मष्तिष्क रोग आदि जांच की गई। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेसी नेता एवं बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे विजय प्रताप सिंह ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि हेल्थ चैकअप कैंपों की आवश्यता है, ताकि वो लोग जो बड़े अस्पतालों में जाकर अपनी जांच नहीं करा सकते, अपनी जांच करा सकें। अगर नजदीक में कैंप लगते हैं तो लोग निश्चित रूप से ऐसे कैंपों का फायदा उठाते हैं।

इस मौके पर विजय प्रताप ने राहुल गांधी के मुद्दे पर कहा की यह इस तरह का पहला मामला है, जिसमें सजा सुनाई गई है। ये कहीं न कहीं लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश हैं। भाजपा के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने स्वयं कहा था कि विपक्ष को विरोधी मानना कहीं ना कहीं लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश है। मगर, शायद उनकी बातों को मोदी जी नही मानते और जो भी उनके विपक्ष में होता है, उसको खतम कर दिया जाता है। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की सफलता को लेकर जिला संयोजक ने कहा कि लोग बड़ी संख्या में इस अभियान से जुड़ रहे हैं। हम स्थानीय मुद्दों को लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं। आज पूरे शहर में भ्रष्टाचार चरम पर है, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से लोग आहत है। उन्होंने कहा कि एक हल्की सी बारिश में शहर जगह-जगह में जलभराव हो जाता है और लोगों के घरों तक में सीवर का पानी भर जाता है। बड़खल झील को सीवर के पानी से भरने की कोशिश की जा रही है, मगर शहर में जगह जगह सीवर का पानी बह रहा है।

नगर निगम चुनावों को लेकर उन्होंने सरकार पर तंज भी कसा कि ऐसा आपने कहीं सुना है कि सवा साल हो चुके हैं, मगर सरकार चुनाव कराने से डर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों एवं कमियों को छिपाने के चक्कर में चुनाव से बच रही है। मगर, इस तरह कब तक सरकार चुनावों को टालेगी। इसमें मुख्य अतिथि विजय प्रताप के साथ स्कूल चेयरमैन मास्टर वीरेंद्र, ओमप्रकाश गौड़, राजेश बैंसला, विनोद कौशिक, महेश अग्रवाल, विरेंद्र मावी, ईशान कथूरिया, सोहेल सैफी, नरेश रावत डायरेक्टर ऑस्कर मेडिकेयर ,राकेश रावत, विनोद रावत, ललित मनराल, अशोक थपलियाल, कम्मू प्रधान, लव भाटी , राहुल सरदाना , कैलाश शर्मा, गणेश नेगी, गजेंद्र रावत, सीएम कोठियाल, कुलबीर राणावत,जसबीर पंवार, राजवेंद्र कंडारी, प्रेम बिष्ट, प्रमोद बिष्ट, दीपचंद, सुनील चौहान,ज्वाला आदि मौजूद रहे।

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ पर ख़बरें देने व विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें। अजय वर्मा 9953753769  

LEAVE A REPLY