26 गांव के पंच सरपंचों ने दिया उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को ज्ञापन, नगर निगम में नहीं होना चाहते शामिल

0
1093
Panch sarpanches of 26 villages gave memorandum to Deputy Chief Minister Dushyant Chautala, do not want to join Municipal Corporation

26 गांव को फरीदाबाद नगर निगम में शामिल नहीं करने को लेकर गांव के पंच सरपंचों का एक प्रतिनिधि मंडल हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मिला इस अवसर पर सरपंचों ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी को बताया कि उनके गांव को नगर निगम में शामिल किया जाने की प्रक्रिया चल रही है और सरकार उनको जबरदस्ती नगर निगम में लेना चाहती है जबकि कोई भी गांव वासी नहीं चाहते कि उनकी पंचायतों को नगर निगम में शामिल किया जाए वे चाहते हैं कि उनके ग्राम पंचायत को पहले की तरह ही पंचायत रहने दिया जाए ताकि उनके गांव का ज्यादा विकास हो सके और नगर निगम में शामिल किए जाने को लेकर उनकी ग्राम पंचायतों ने यह प्रस्ताव भी पारित किया है कि वह नगर निगम में जाना नहीं चाहते, इस मौके पर माननीय उप मुख्यमंत्री जी को वह पत्र भी सौंपा गया जो युवाओं ने अपने खून से लिखा था और साफ-साफ कहा गया कि हम किसी भी कीमत पर अपने गांव नगर निगम में नहीं देंगे इस अवसर पर सरपंचों ने जिला अध्यक्ष अरविंद भारद्वाज के नेतृत्व में एक ज्ञापन भी उप मुख्यमंत्री जी को सौंपा सरपंच एसोसिएशन के प्रधान महिपाला आर्य ने बताया कि उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी ने सभी सरपंचों को यह आश्वासन दिया कि वे उनकी इस बात पर अधिकारियों से चर्चा कर आपकी जो समस्या है उसका समाधान कराएंगे युवा अध्यक्ष जसवंत पवार ने कहा कि उप मुख्यमंत्री जी ने सभी पंच सरपंचों को आश्वस्त किया है कि किसी भी ग्राम पंचायत को बिना उसकी मर्जी के नगर निगम में शामिल नहीं किया जाएगा कोई भी गांव जबरदस्ती नगर निगम में नहीं जाएगा हमारा मकसद गांवों का विकास करना है ना कि उनका विकास रोकना और जो ग्राम पंचायत ग्राम सभा का रेजूलेशन नगर निगम के खिलाफ देगी उस गांव को नगर निगम में शामिल नहीं किया जाएगा, लेकिन अगर फिर भी सरकार इन गांवों नगर निगम में लेती है तो हम सभी ग्रामवासी मिलकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे सरपंच एसोसियशन जिला प्रधान महिपाल आर्य, युवा पंचायत अध्यक्ष जसवंत पवार चंदावली, भगत सिंह सिरोही, धीरज यादव,प्रेम धनकड़, यशपाल यादव, नरेश पंडित फरीदपुर, ब्लॉक सदस्य राजकुमार गोगा, निशार खान सरपंच, गुलशन कीन्हा सरपंच, किशन सिंह चहल, रण सिंह सरपंच, नरेश सिरोही सरपंच, सचिंन चंदीला बडोली, विक्रांत गौड, राधे पंडित तिलपत, कृष्ण यादव सरपंच, टेकचंद सरपंच, राजबीर नागर नीमका, प्रेम बोहरे सरपंच, गिर्राज यादव सरपंच, राजवीर सरपंच मुजेडी, कमांडो ज्ञानचंद, दुष्यंत, राहुल कोशिक, सुंदर कपासिया, नंदकिशोर शर्मा पूर्व सरपंच, ताराचंद मालिक पूर्व सरपंच, ज्ञानचंद सैनी सहित सैंकड़ों मौजीज मौजूद थे।

LEAVE A REPLY