Palwal : संबंधित क्षेत्रों में 21 दिन के फॉलोअप के दौरान कोई नया केस नहीं मिलने पर उपायुक्त ने किया कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई

0
1297

Today Express News / Report / Ajay Verma / पलवल, 30 जून। उपायुक्त नरेश नरवाल ने खंड पलवल के गांव रजोलका, पातली खुर्द, होशंगाबाद, जोधपुर, अनाजमंडी पलवल, पलवल की वोडाफोन स्टोर से गुप्ता नर्सिंग होम तक की गली, कृष्णा कॉलोनी पलवल का रिहायशी क्षेत्र, कैलाश नगर पलवल में जीतू चौक का रिहायशी क्षेत्र, नगर परिषद पलवल का किठवाडी चौक का रिहायशी क्षेत्र, नगर परिषद पलवल का एकता नगर में पंडित डेयरी के पास का रिहायशी क्षेत्र, गांव छज्जूनगर में हीरालाल मैमोरियल हॉस्पीटल, खंड हसनपुर के गांव लीखी, खंड बडौली के गांव घोड़ी, खंड हथीन के गांव बजादा पहाडी, बोराका, मंडकोला तथा खंड पृथला के गांव अलावलपुर और खंड होडल के गांव बामनीखेडा को कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई करने के आदेश जारी किए है। इन क्षेत्रों में बीते 21 दिन से कोविड-19 संक्रमण का कोई केस नहीं आया है। जिला कंटेनमेंट प्लान (स्वास्थ्य विभाग) के तहत इन क्षेत्रों में 21 दिन के फॉलोअप के दौरान कोई नया केस भी नहीं मिला। जिसके चलते जिला प्रशासन ने संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट प्लान से डिनोटिफाई कर दिया।

LEAVE A REPLY