Palwal : आशा व एएनएम द्वारा किया जा रहा है सर्वे : डा. ब्रह्मदीप सिंह

0
656

Today Express News / Report / Ajay Verma / पलवल, 21 जुलाई। कोविड-19 के चलते जिला आशा कॉर्डिनेटर मधु चौधरी ने बताया कि जिले की सभी आशा व एएनएम कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर सभी ऐसे सदस्य जिन्हें कोविड-19 की चपेट में आने का खतरा अधिक है जैसे हाई बी.पी., शुगर, टी.बी., कैंसर, ह्दय रोग आदि का सर्वें किया गया। डा. ब्रह्मदीप ने बताया की आशा व एएनएम कार्यकर्ता घर-घर जाकर वल्नरेबल लोगों को मोटीवेट करके कैंप तक लाती है ताकि इनमें से अगर कोई भी व्यक्ति कोविड-19 की चपेट में आता है तो समय पर उसे ईलाज मिल सके, जिससे उसके पूरे परिवार व समाज सुरक्षित रह सके। इस सर्वे के दौरान लगभग 6 हजार लोग इस प्रकार की बिमारियों से ग्रसित पाए गए। इन सभी की इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के आयुष डॉक्टरों द्वारा आशा कार्यकत्र्ता की सहायता से गांव-गांव जाकर कैंप के माध्यम से काढ़ा व गिलोय की गोलियां वितरित की गई ताकि इन सभी लोगों की इम्युनिटी को बढ़ाया जा सके और कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। सिविल सर्जन के आदेशानुसार सभी गांवों में इन सभी बीमारियों से ग्रसित लोगों का कोविड-19 के सैंपल लेने के लिए संबंधित पीएचसी व सीएचसी के सभी वरिष्ठï चिकित्सा अधिकारी व चिकित्सा अधिकारी द्वारा माइक्रोप्लानिंग बनाकर सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इनमे से अब तक 1 हजार 828 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 58 लोग पॉजीटिव पाए गए हैं। पीएचसी अलावलपुर, सीएचसी सौंध, एसडीएच होडल, पीएचसी हसनपुर, पीएचसी अल्लीका, पीएचसी रसूलपुर, पीएचसी कोट, पीएचसी मंडकोला में आशा कार्यकर्ताओं ने जाकर सैंप्लिंग करवाई व काढ़ा व इम्युनिटी बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक दवाइयां वितरित करवाई।

LEAVE A REPLY