Palwal उपायुक्त ने कोरोना पॉजीटिव केस मिलने पर जिला में किए कंटेनमेंट जोन घोषित

0
778
Deputy Commissioner Palwal Naresh Narwal

पलवल,18 अगस्त। उपायुक्त नरेश नरवाल ने पलवल के मोहन नगर वार्ड नंबर-4, शमशाबाद कॉलोनी वार्ड नंबर-6, असावटा मोड नजदीक भीरी सिंह मंदिर वार्ड नंबर-10, गांव कुशलीपुर वार्ड नंबर-10, मकान नंबर-228/74 जवाहर नगर वार्ड नंबर-12, जवाहर नगर वार्ड नंबर-12, जवाहर नगर 953/59 पलवल वार्ड नंबर-12, जवाहर नगर 498/21 पलवल वार्ड नंबर-12, मकान नंबर-डीडी-799 न्यू एक्सटेंशन कॉलोनी पलवल वार्ड नंबर-13, न्यू कॉलोनी पलवल वार्ड नंबर-13, मकान नंबर-401 आदर्श कॉलोनी पलवल वार्ड नंबर-15, मकान नंबर-401/6 नजदीक बंसल नर्सिंग होम आदर्श कॉलोनी पलवल वार्ड नंबर-15, मकान नंबर-312 कृष्णा कॉलोनी किठवाडी चौक पलवल वार्ड नंबर-17, मकान नंबर-510 शिव कॉलोनी पलवल वार्ड नंबर-18, कल्याण एन्कलेव नजदीक बी.एन. मॉडल स्कूल पलवल वार्ड नंबर-18, पीरागढी नजदीक मस्जिद वार्ड नंबर-19, डीवी-150/1 टोला मौहल्ला पलवल वार्ड नंबर-19, मकान नंबर-348/2 इंद्रपुरी पुरानी अनाजमंडी पलवल वार्ड नंबर-19, मकान नंबर-265 देव नगर पलवल वार्ड नंबर-22, आर्य नगर पलवल वार्ड नंबर-23, कानूनगो मौहल्ला मकान नंबर-69/2 वार्ड नंबर-25 पलवल, मकान नंबर-402 अशामा अपार्टमेंट सेक्टर-2 पलवल वार्ड नंबर-31, रायपुर नजदीक पैट्रोल पंप पलवल वार्ड नंबर-27, एस.आर.एस. सिटी सेक्टर-6 पलवल वार्ड नंबर-30, गांव दूधौला नजदीक बी.पी.पी.एस. लिमिटेड पलवल, दूधौला में राजकीय विद्यालय के नजदीक, गांव सिकंदरपुर पलवल, गांव सिकंदरपुर में चौपाल के नजदीक, दूधौला में बैंक वाली गली, गांव बघौला वार्ड नंबर-8 पलवल, गांव ततारपुर पलवल, गांव दूधौला पलवल, गांव असावटी वार्ड नंबर-17 नजदीक टॉवर, गांव जनौली पलवल, गांव दूधौला पलवल, नजदीक पातली खुर्द मकान नंबर-57 पलवल, गांव धतीर पलवल, गांव धतीर नजदीक नैन चौपाल पलवल, गांव बामनीखेडा पलवल, गांव जैंदापुर पलवल, गांव बलई पलवल, गांव सुजवाडी पलवल, गांव मीसा नजदीक बघेल चौपाल, गांव घोडी नजदीक चौपाल पलवल, गांव अलावलपुर नजदीक ललपुरा रोड पलवल, गांव अलावलपुर पलवल, गांव चांदहट पलवल, गांव अमरौली सुकना मौहल्ला पलवल, गांव ताराका पलवल, गांव रसूलपुर नजदीक मैन मार्किट पलवल वार्ड नंबर-12, गांव खाम्बी होडल, गांव सराय होडल, नागलजाट नजदीक राजकीय विद्यालय हथीन, नागलजाट हथीन, गांव बहीन नजदीक टैगोर स्कूल हथीन, गांव हथीन नजदीक थाना, गांव जैनपुर नजदीक शिव मंदिर हथीन में कोविड-19 पॉजीटिव केस मिलने पर संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। जिला कंटेनमेंट प्लान (स्वास्थ्य विभाग) के प्रोटोकॉल के अनुसार इन क्षेत्रों में आवाजाही नियंत्रित कर दी गई है। साथ ही कोविड-19 संक्रमण से क्षेत्रवासियों के बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उपायुक्त के जारी आदेशों के तहत इन क्षेत्रों में पॉजीटिव केस मिलने पर कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पर्याप्त आशा व आंगनवाड़ी वर्कर की टीमें डोर टू डोर स्क्रीनिंग व थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इन क्षेत्र को पूर्णतया सेनेटाइज करने का कार्य संबंधित बीडीपीओ व नगर परिषद अथवा नगर पालिका की ओर से किया जाएगा। एक आंगनवाड़ी सुपरवाइजर तथा संबंधित क्षेत्र की सीडीपीओ की निगरानी में यह कार्य होगा। इसके अतिरिक्त नागरिक अस्पताल पलवल में कंट्रोल रूम (कोरोना वॉर रूम) स्थापित किया हुआ है तथा नोडल अधिकारी डा. योगेश मलिक को इसका इंचार्ज नियुक्त किया हुआ है। निर्धारित किए गए कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए संबंधित उपमंडल के एसडीएम ओवरऑल मजिस्ट्रेट होंगे। कंटेनमेंट प्लान के अनुरूप सभी विभाग अपने-अपने कार्य करेंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक कार्य किए जाएंगे। इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 56 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY