Palwal : आयुष विभाग द्वारा इम्यूनिटी बूस्टिंग दवा वितरण का कार्यक्रम जारी

0
938

Today Express News / Report / Ajay Verma / पलवल, 07 जुलाई। जिला उपायुक्त नरेश नरवाल एवं जिला आयुष अधिकारी डा. जसवीर अहलावत के मार्गदर्शन में आयुष विभाग द्वारा जिले के सभी कंटेनमेंट जोन के साथ-साथ रोजगार के लिए बाहर जाने वाले लोगों को भी आयुर्वेदिक इम्यूनिटी बूस्टिंग दवाओं का वितरण व जागरूकता कार्यक्रम जारी हैं। प्रतिदिन नागरिक अस्पताल के डा. पुरेंद्र चौहान की देखरेख में आयुर्वेदिक काढ़ा बनाया जा रहा हैं। डा. हेमलता व डा. प्रिया ने जिले के सभी क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती लोगों को काढ़ा पिलवाया। वहीं दूसरी ओर कंटेनमेंट जोन में डा. राजेश बंसल व डा. प्रवीण गोयल एवं डा. प्रवेश अग्रवाल ने आर्य नगर पलवल में दवा बांटी, जिसमें वैश्य अग्रवाल सभा पलवल के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता व महिला इकाई की संरक्षक शांति गुप्ता ने पूरा सहयोग दिया। यहां 325 लोगो को दवा बांटी गई। डा. इरफान व डा. सुनील ने पृथला की बी.डी.पी.ओ. उपमा अरोड़ा के माध्यम से, डा. हमीदुल्ला व डा. संजीव कुमार एवं डा. प्रशांत गुप्ता और डा. रविन्द्र ने होडल की बी.डी.पी.ओ. पूजा शर्मा के माध्यम से दवा का वितरण किया। डा. एस. के. वर्मा ने गांव टीकरी, डा. कुलदीप प्रसाद ने किशोरपुर, डा. रफीक ने भिडूकी में इम्यूनिटी बूस्टिंग दवा संशमनी वटी व काढ़ा वितरित किया। जिला आयुष अधिकारी डा. जसवीर अहलावत ने सभी लोगों से अपील की है कि सभी नागरिक सरकार द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों का पालन करें। आपस में दो गज की दूरी बनाकर रखे। मुंह व नाक को कपड़े या मास्क से ढके। गुनगुना पानी पीते रहे। इम्यूनिटी बूस्टिंग दवा व खानपान के बारे में जागरूक रहे।

LEAVE A REPLY