TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) पलवल,11 सितम्बर। निजी विद्यालयों में सुरक्षा उपाय नीति के संदर्भ में एसपीएस इन्टर नेशनल स्कूल में निजी शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मनीराम शर्मा ने की।
स्कूल सुरक्षित वाहन नीति बारे बैठक में उपायुक्त ने शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों को स्कूली वाहनों में नियमों की अनुपालना करने के लिए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के पश्चात अगर कोई स्कूल वाहन नियमों की पालना नहीं करता पाया गया तो उसके विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उपायुक्त मनीराम शर्मा ने कहा कि स्कूल की सुरक्षा को संचालन संबंधी प्रदेश सरकार ने जो अधिसूचना जारी की हुई है उसकी पालना सुनिश्चित करें अन्यथा नियमानुसार कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर बैठक में शिक्षा अधिकारी आर.सी. शर्मा ने निजी विद्यालयों में सुरक्षा उपाय नीति के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी हसनपुर अमर सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी हथीन दरियाव सिंह सहित जिला के निजी शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।