PALWAL : गांव बिल्लौचपुर में किया गया प्रदर्शनीय मेले का आयोजन

0
1422

TODAY EXPRESS NEWS (  REPORT BY AJAY VERMA ) पलवल, 13 सितम्बर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के संबंध में प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाओं एवं नीतियों के प्रचार-प्रसार बारे खण्ड हसनपुर के गांव बिल्लौचपुर में बुधवार को प्रदर्शनीय मेला आयोजित किया गया। मेले का शुभारंभ उपायुक्त मनीराम शर्मा ने रिबन काट कर किया। गांव में आयोजित प्रदर्शनीय मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित किए गए काउंटरों का उपायुक्त ने दौरा कर अवलोकन किया।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के काउंटरों पर संबंधित अधिकारियों के अतिरिक्त कर्मचारी भी मौजूद रहे। शिविर में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी दीपक यादव, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी हसनपुर राजन सिंगला के  अतिरिक्त विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। गांव में पहुंचने पर गांव के सरपंच सचिन बैसला व ग्रामवासियों ने उपायुक्त का फुल मालाएं पहना कर स्वागत किया ।  

मेंले में ग्रामीण स्वरोजगार हेतु उपायुक्त ने मिनी डेयरी के इच्छुक कृषकों को गाँव मे आर्सेटी के माध्यम से निशुल्क प्रशिक्षण एवं बैंक ऋण प्रदान करने की योजना सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक कुशक शाखा द्वारा 12 लोगों को 24 लाख रुपए के ऋण वितरण एवं 100 लोगों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के कवर दिए गए। उपायुक्त ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से 10 मृदा स्वास्थ्य कार्ड तथा सरसों का बीज भी वितरित किया। 

मेले में ग्रामवासियों ने उपायुक्त मनीराम शर्मा के समक्ष राशन वितरण,बिजली,तार,खम्बे, पैंशन, बीपीएल राशन कार्ड आदि अनेक प्रकार की जनसमस्याएं रखी जिनके निपटान के लिए उपायुक्त ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने गांव की मांगों व आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।  

इस अवसर पर उपायुक्त मनीराम शर्मा ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। अधिकारी जनकल्याणकारी योजनाओं को सही रूप में कार्यान्वित करें ताकि सभी लाभपात्र लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी उनके विभागों द्वारा लोगों को प्रदत्त की जाने वाली सेवाओं-सुविधाओं को दुरूस्त रखें ताकि लोगों को समय पर सही लाभ मिल सके। उन्होंने ग्रामीणों से समय पर बिजली बिल भरने का आहवान किया  ताकि गांव में निर्बाध रूप  से बिजली सुविधा  उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि अक्तूबर-2018 तक पलवल वाया कुशक हसनपुर सडक़ बनकर तैयार हो जाएगी। उन्होंने इस क्षेत्र में हरियाणा रोडवेज बस सेवा उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। 

मेले में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एस.डी. आर्य द्वारा सभी ग्रामीणों के बैंक बचत खातों में 31 दिसम्बर 2017 तक आधार दर्ज कराने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर 2017 तक बचत बैंक खातों में अगर आधार कार्ड लिंक नहीं करवाया तो खाते निष्क्रिय हो जाएंगे। महिला स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा देने के लिए नाबार्ड की मदद से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

        इस अवसर पर उप निदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पवन शर्मा ने कहा कि किसान फसलों के अवशेष न जलाए क्योकि इससे जमीन की उपजाऊ शक्ति कमजोर होती है तथा पर्यावरण भी प्रदूषित होता है। जिन किसानों द्वारा वर्ष 2017-18 में विभिन्न स्कीमो के अन्तर्गत कृषि यन्त्रो पर अनुदान लेने के लिए फार्म ऑनलाईन आवेदन किया गया है। वह किसान अपने बिल सहायक कृषि अभियन्ता, पलवल के कार्यालय में 15 सितम्बर तक जमा करा दें, इसके बाद कोई बिल जमा नही किया जाएगा। कृषि वैज्ञानिकों के सुझावों अमल मे लाए। 

मेले में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, कृषि योजनाओं व कृषि परामर्श, पशु चिकित्सा सेवाओ-सुविधाओं, नशा मुक्ति, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, श्रमिक कल्याण, स्वास्थ्य सेवाओं, उद्योग, कौशल विकास केन्द्र,बागवानी,महिला एवं बाल विकास,आयुष, खिलाडिय़ों के कल्याणार्थ पुरस्कार योजनाओं, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, मनरेगा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मत्स्य पालन योजनाओं सहित विभिन्न प्रकार की अन्य योजनाओं बारे लगाए गए सेवाओं काउंटरों पर लोगों को उपयोगी जानकारियां दी गई। 

इस अवसर पर पूर्व मार्किट कमेटी चेयरमैन संतराम, पूर्व ब्लाक समिति चेयरमैन सोनू, पूर्व सरपंच गांव बडौली ज्ञानी,गांव अतवा के पूर्व सरपंच तेजराम, मास्टर सतीश बैसला सहित अन्य गांवों के पंच-सरपंच एवं गणमान्य लोग मौजूद थे। 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY