पलवल जिले में कोरोना के 610 मरीजों में से 478 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है।

0
834
Civil Surgeon Palwal Dr. Brahmadeep
Photo By Palwal Dipro

Today Express News / Report / Ajay Verma / सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप ने बताया कि जिले में सर्विलांस पर 11 हजार 665 लोग आ चुके है और उनमे से 8 हजार 345 लोगों का सर्विलांस पूरा हो चुका है तथा अभी भी 3 हजार 320 लोग सर्विलांस पर है। उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक 610 में से 478 लोग ठीक होकर घर जा चुके है। आइसोलेशन वार्ड में 32 व्यक्ति एडमिट है। जिला में 167 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। कुल 11 हजार 615 सैंपल में से 10 हजार 838 की रिपोर्ट नेगेटिव है। उन्होंने बताया कि हमारे पास लगातार दूसरे प्रेदेशों से काफी लोग आ रहे है। लगातार उनकी स्क्रीनिंग जारी है और नागरिक अस्पताल में गर्भवती महिलाओं, आपातकालीन में आने वाले सभी मरीजों की जांच की जा रही है। सिविल सर्जन के अनुसार अभी तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 9 हजार 274 लोगों को साइक्लोजिकल काउंसलिंग की जा चुकी है। उन्होंने लोगों से निवेदन किया है कि कही पर भी भीड़ दिखती है तो जिम्मेदार नागरिक होने के नाते एक-दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करें। उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन का साथ देंगे तो जल्द ही हम इस जंग में जीत पाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब तक अत्यंत जरुरी न हो तब तक घर से न निकले और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें तथा मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें। अपने आस-पास किसी भी संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी देवें। उन्होंने कहा कि एक अच्छे अभ्यास के रूप से बाहर जाने के लिए एक जैकिट या स्वैट शर्ट अपने साथ रखें, जिसे आप कार्यास्थल या घर पर पहुंचने के बाद हटा सकें। उन्होंने जनता से अपील की है कि सभी लोग घर से मास्क पहनकर ही निकले और बार-बार अपने हाथों को 20 सेकंड तक साबुन से धोए व सैनिटायज करें। उन्होंने लोगों से आह्वïान किया है कि वे अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करे ताकि आपके आस-पास कोई सन्दिग्ध मरीज हो तो उसका पता चल जाए। हाथ मिलाने, गले मिलने, समूह लंच आदि के माध्यम से दूसरों के साथ संपर्क सीमित करें व ऑनलाइन बैठक को प्रोत्साहित करें। इसके अलावा यदि किसी को भी कोरोना के मरीज से संबंधित कोई भी जानकारी मिलती है तो वह तुरंत हेल्प्लायन नंबर 1950, 100, 108, 7027840481, 01275240022 पर संपर्क करें।

LEAVE A REPLY