महाराजा अग्रसेन विवाह समिति फरीदाबाद के तत्वाधान में 9 दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा ज्ञानामृत का आयोजन

0
1533
organized-9-days-musical-shri-shiv-mahapuran-katha-gyanamrit-under-the-aegis-of-maharaja-agrasen-vivah-simiti-faridabad

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा ।  फरीदाबाद 19 मार्च : महाराजा अग्रसेन विवाह समिति फरीदाबाद के तत्वाधान में 9 दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा ज्ञानामृत का आयोजन सोमवार, दिनांक 21 मार्च से 29 मार्च 2022 तक प्रतिदिन 3 बजे से सायं 7 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।

कलश यात्रा 21 मार्च प्रात: 8.30 बजे से पथवारी मंदिर ओल्ड फरीदाबाद से प्रारम्भ होकर अग्रसेन भवन, सेक्टर-19 ओल्ड फरीदाबाद पर पहुंचेगी। बुधवार दिनांक 30 मार्च 2022 को प्रात: 9.00 बजे हवन व भण्डारा दोपहर 12.00 बजे किया जाएगा। अग्रसेन भवन, सेक्टर-19 में कथा का आयोजन विशव विख्यात संत महंतों की मधुर वाणी में होगा। कथा व्यास परम पूजनीय महंत श्री राधेश्याम व्यास जी हैं।

कार्यक्रम को लेकर संरक्षक अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम को भव्यता से आयोजन, अतिथि सत्कार, प्रसाद वितरण एवं शुभम समापन हेतु अपने साथियों की जिम्मेदारियां लगाई गई जिसमें ब्रहम प्रकाश गोयल, इंदरपाल गर्ग, मनोहर लाल सिंघल, आर. के. गौड़ एडवोकेट,महेन्द्र गर्ग, विकास गोयल, बी.एल. अग्रवाल, भुवनेश्वर अग्रवाल, शिवप्रसाद मुनीमजी, मनीष शर्मा,पवन गर्ग, गोपाल कंसल एवं सहयोगी महिला मंडल आदि मौजूद रहे।

निवेदक-
ब्रह्म प्रकाश गोयल, प्रधान
9811856600
अनिल गुप्ता, संरक्षक
मनोहर लाल सिंघल
इंद्रपाल गर्ग

LEAVE A REPLY