ऑनलाइन ट्रान्सफर पोलिसी किसी भी कीमत में लागू नही होने देंगे: सुनील खटाना

0
1185
Online transfer policy will not be allowed to be applied at any cost Sunil Khatana

फरीदाबाद/ एचएसईबी वर्कर्स यूनियन ने प्रदेश के सभी जिलों में प्रान्तीय प्रधान श्री बिजेन्दर बेनीवाल, महासचिव सुनील खटाना व मुख्यसंगठनकर्ता महावीर पहलवान के आव्हान पर हरियाणा प्रदेश की सभी सबडिवीजन कार्यालयों पर प्रदेश के हजारों बिजली कर्मचारियों पर जबरन लादी जा रही इस पोलिसी की खिलाफत में पूरे प्रदेश सरकार की ऑनलाइन ट्रान्सफर पॉलिसी लागू करने में सरकार व बिजली निगम मैनेजमेंट की प्रक्रिया के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया व निगम मैनेजमेंट की इस पॉलिसी के लागू होने से आम जनमानस के साथ साथ व कर्मचारियों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया । कर्मचारी नेताओं का कहना है । कि निगम की ट्रांसफर पॉलिसी पूरी तरह से कर्मचारी विरोधी है । आज जब पूरा विश्व करोना जैसी महामारी से जूझ रहा है । ऐसे समय में सरकार का ध्यान बीमारी की रोकथाम के प्रति ना होकर पूरे प्रदेश में संक्रमण को बढ़ावा देने वाली तबादला नीति की तरफ है ।

आईएसएम एज़टेक के ब्रांड एंबेसडर बने अभिनेता सोनू सूद

इस समय सरकार को निगम की बेहतरी के लिए कर्मचारियों के तबादले पर ध्यान ना दे कर कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे महकमे जिसमें लगभग 75,000 खाली पड़े पदों को भरने की तरफ ध्यान देना चाहिए । जिससे लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सके । आज कर्मचारी सुविधाओं के अभाव में लगभग 18 से 19 घंटे निगम में कार्य कर इस विभाग को घाटे से उभार कर लाभ में लाये हैं । ऐसे समय में ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने से सरकार पर बेवजह कर्मचारियों के टीए डीए के रूप में करोड़ों रुपए का अनावश्यक बोझ बढ़ेगा । घर से दूर तबादला होने पर कर्मचारियों का ध्यान काम से ज्यादा अपने परिवार की चिंता की तरफ रहेगा । इससे पहले भी विभाग की हकीकत जाने बिना वर्ष 1982 में यह पॉलिसी श्री एलडी कटारिया चेयरमैन के समय में लागू की गई । जिसके कारण विभाग में कर्मचारीयों के साथ बिजली से दुर्घटना 80% तक बढ़ गई  । जिसके फलस्वरूप इस नीति को वापस लेना पड़ा । इसलिए सरकार और निगम मैनेजमेंट से यह आग्रह करती है । कि इस विषय पर पुनर्विचार किया जाये । अन्यथा एचएसईबी वर्कर्स यूनियन इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही करेगी । यदि इसके लिये किसी भी स्तर की लड़ाई आन्दोलित होकर लड़नी पड़े तो इसे लड़ने के लिये भी कर्मचारी वर्ग पीछे नही हटेगा । विरोध प्रदर्शन के पहले पड़ाव में बिजली कर्मचारी अभी सबडिवीजन स्तर पर शान्तिप्रिय ढंग से प्रदर्शन किया हैं । जिसके बाद प्रत्येक डिवीजन स्तर पर विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यकारी अभियन्ता के माध्यम से 15 सितंबर 2020 को प्रदेश सरकार व मैनेजमेन्ट के नाम ज्ञापन सौंपें जायेंगे । यदि इसके बाद भी कर्मचारियों के भारी विरोध के बावजूद निगम मैनेजमेन्ट ने कोई संज्ञान नही लिया । तो आने वाले समय मे शीर्ष नेतृत्व के अग्रिम आदेशों अनुसार प्रदेश का बिजली बड़े कर्मचारी आंदोलन में भाग लेकर माकूल जवाब देगा । सर्कल फरीदाबाद की 18 सब डिवीजनों में प्रदर्शन की कमान फरीदाबाद सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा की अगुआई में ओल्ड फरीदाबाद से प्रधान लेखराज चौधरी, सचिव जयभगवान, बल्लभगढ़ से कर्मवीर यादव प्रधान, सचिव मदनगोपाल शर्मा, एनआईटी से विनोद शर्मा प्रधान, सचिव बृजपाल तंवर व ग्रेटर फरीदाबाद से सुनील कुमार प्रधान, सचिव वीरसिंह रावत ने संभालते हुए सभी सब डिवीजनों पर जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए गेट मीटिंग में कर्मचारियों को संबोधित किया ।

पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा के सहयोग सांसे मुहिम द्वारा गांवों में लगाए गए 300 पौधे

LEAVE A REPLY