पत्रकारिता की छात्रा ओनिका ने संगीत प्रतियोगिता में किया अपने कॉलेज का नाम रोशन

0
875

Today Express News / Report / Ajay Verma / डीएवी शताब्दी कॉलेज में जर्नलिज्म पत्रकारिता की छात्रा ओनिका महेश्वरी ने संगीत प्रतियोगिता में किया अपने कॉलेज का नाम रोशन श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर एंड स्किल फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज रिसर्च द्वारा ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म सिंगिंग कांपटीशन आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 16 से 17 यूनिवर्सिटीज के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया स्टूडेंट्स के बीच आनलाईन संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसे आनलाईन गोटूमिटिंग पर रिकॉर्ड किया गया है। जिसमे बॉलीवुड, ग़ज़ल, ओर भजन का आप्शन रखा गया था। प्रथम तीन स्थानों पर आने वालों छात्रों को पुरस्कृत किया गया, फरीदाबाद के डीएवी कॉलेज की छात्रा ओनिका महेश्वरी ने अपनी मधुर आवाज में भजन “हे मेरे गुरुदेव करुणा सिन्धु करुणा कीजिय”  गाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में प्रथम तीन स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया।  जर्नलिज्म पत्रकारिता की छात्रा ओनिका महेश्वरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हे पुरस्कार की  राशी पेटिएम के माध्यम से और आनलाईन सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

इस अवसर पर ओनिका महेश्वरी ने प्रिंसिपल डॉ सतीश आहूजा, डॉ सुनीता आहूजा, और जर्नलिज्म डिपार्टमेंट की एचओडी रचना कसाना का आभार व्यक्त किया  जिन्होने संगीत प्रतियोगता में भाग लेने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया  . कार्यक्रम का आयोजन डीएसडब्ल्यू डीन- प्रो. ज्योति राणा द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY