फरीदाबाद नेशनल हाइवे स्थित बाटा फ्लाईओवर पर एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0
2120
One person commits suicide by hanging himself on Bata flyover on Faridabad National Highway

आज सुबह तड़के पांच बजे के करीब 45 वर्षीय एक व्यक्ति का शव फ्लाई ओवर से लटका हुआ मिला।  मृतक व्यक्ति का नाम हरिचंद बताया जा रहा है।  मृतक के परिजनों के अनुसार उसने नेशनल हाइवे स्थित नए बाटा फ्लाईओवर पर लटक कर फांसी लगाई है लेकिन अभी तक उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है की हरिचंद ने आखिरकार ऐसा कदम क्योँ उठाया।  परिजनों ने बताया की फांसी लगने की सूचना उन्हें स्थानीय पुलिस ने दी जिसके बाद वह सेक्टर ग्यारह की चौकी पर पहुंचे।  उन्होंने बताया की मृतक हरिचंद के परिवार में पांच बच्चे है जिनमे दो लडकियां है और तीन लड़के है।  वहीँ परिजनों ने बताया हरिचंद ने फांसी लगाने के लिए पहले मोटर साइकिल फ्लाईओवर पर खड़ी की और उसके बाद जो रस्सी वह अपने घर से लेकर निकला था उस रस्सी को मोटरसाइकिल से मजबूती से बांधकर फ्लाई ओवर से नीचे लटका दिया। जिसके बाद उसने रस्सी को अपने गले में बांधा और फ्लाई ओवर से नीचे की को लटक गया और हरिचंद ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।  वहीँ पुलिस ने उसके शव को उतरवाकर सिविल हस्पताल में पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया है और जांच में जुट गयी है की आखिरकार हरिचंद ने किन कारणों से परेशान होकर आत्महत्या की है।

LEAVE A REPLY