Today Express News | फरीदाबाद, 4 मार्च । फरीदाबाद में चल रही भोजपुरी फिल्म भोजपुरिया बेटा की शूटिंग के 16वें दिन बीती सायं सूरजकुण्ड क्षेत्र के ईरोज गार्डन स्थित गुल्लू की ढाणी में कई सीन फिल्माए गए। फिल्म के निर्माता प्रदीप गुप्ता (पिया) व सह निर्माता रमाकांत तिवारी ने बताया यह हमारी दूसरी भोजपुरी फिल्म है। इस फिल्म की शूटिंग लगभग आगामी सात दिनों के अंदर पूरी कर ली जाएगी। साथ ही गानों की लोकेशन उत्तराखण्ड के नैनीताल, राजधानी देहरादून के अलावा दिल्ली एनसीआर की विभिन्न लोकेशनों पर की जाएगी। फिल्म के डायरेक्टर कपिल ठाकुर मथुरा, नायक अशोक डी स्टार, नायिका शिवानी सौम्या, खलनायक दीपक भाटिया, कैमरामैन रवि पटेल, आर्ट डायरेक्टर आनन्द, मैकअप मैन नितिन रस्तोगी, कोरियोग्राफर दीपक भारद्वाज(जैक), तान्या, म्यूजिक त्रिवेणी बाबू, कास्टिंग डायरेक्टर संजू सांवरिया, कलाकार रोहताश सैनी, हीरा पाठक, दिलीप वर्मा सहित मौजूद थे। फिल्म के निर्माता प्रदीप गुप्ता (पिया) ने कहा कि भोजपुरिया बेटा फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है। किस तरह यूपी-बिहारी से बड़े शहर में आकर हीरो कड़ी मेहनत कर नाम कामता है और सभी के दिलों को जीत लेता है। फिल्म की शूटिंग फरीदाबाद के सैक्टर-11 स्थित कर्मवीर गार्डन, डीपीएस स्कूल सैक्टर-11, सैक्टर-76 में, गांव प्रतापगढ़, सूरजकुण्ड के ईरोज गार्डन स्थित गुल्लू की ढाणी, सैक्टर-55 चौक स्थित गैरोज की लोकेशन पर हुई। गुल्लू की ढाणी के मालिक गुल्लू भड़ाना का कहना है कि उन्हें बेहद खुशी महसूस हो रही है कि उनके यहां फिल्म की शूटिंग हो रही है। यह फिल्म सबके दिलों को भाएगी।