OLX आदि पर ऑनलाइन ठगी लूट डकैती अन्य संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले कुख्यात बदमाश को सब इंस्पेक्टर रतनलाल की टीम ने दबोचा।

0
1871

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) इलाके में ही नहीं बल्कि मेवात जिले में OLX आदि पर लूट डकैती अन्य संगीन करीब दर्जनों मामलों को अंजाम देने वाले एक कुख्यात बदमाश को फिरोजपुर झिरका थाना प्रबंधक सब इंस्पेक्टर रतनलाल की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।आरोपी बड़े ही शातिर किस्म बदमाश है और लूट डकैती OLX आदि पर ऑनलाइन ठगी पुलिस पर जानलेवा हमला आदि दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुका है। मिली जानकारी के अनुसार  कुख्यात आरोपी का नाम जावेद पुत्र सुभान खान बताया जा रहा है।मेवात जिले के बिछोर थाना अंतर्गत गांव तिरवाडा का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ करीब आधा दर्जन से ज्यादा मामले बिछोर थाने में दर्ज हैं. इनमें से एक मामले में  आरोपी माननीय अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित कर रखा है। उक्त आरोपी काफी दिनों से लूट डकैती OLX पर ऑनलाइन ठगी जैसी वारदातों को लगातार अंजाम दे रहा था।

जैसे ही किसी ऐसी ही संगीन वारदात को अंजाम देने की नियत से पुन्हाना से बिवां रोड़ पर आ रहा था तो सब इंस्पेक्टर रतनलाल को इसकी भनक लग गई और एक टीम गठित कर उक्त शातिर बदमाश को पुन्हाना बिवां रोड से तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस तलाशी के दौरान कुख्यात बदमाश जावेद से 1 देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
क्या कहते हैं थाना प्रबंधक फिरोजपुर झिरका:
थाना प्रबंधक फिरोजपुर झिरका सब इंस्पेक्टर रतनलाल का कहना है  कि पुलिस ने तिरवाडा गांव के कुख्यात बदमाश जावेद को गिरफ्तार किया है आरोपी के खिलाफ बिछोर थाने में आधे दर्जन से अधिक मामले लूट डकैती ठगी पुलिस पर जानलेवा हमले करने के दर्ज है। तालाशी के दौरान आरोपी से एक देसी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया है।पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY