मुंह की नियमित साफ-सफाई न करने पर बढ़ सकता है दिल को खतरा

0
81
Not cleaning your mouth regularly can increase the risk to your heart

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़। रिपोर्ट अजय वर्मा । वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे । डॉ. गजिंदर कुमार गोयल, प्रोग्राम क्लिनिकल डायरेक्टर- कार्डियोलॉजी, मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद ने बताया कि मुंह की नियमित साफ-सफाई पर ध्यान न देने के कारण दांतों में इन्फेक्शन हो जाता है। दांतों में इन्फेक्शन होने के कारण हृदय में भी इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है क्योंकि दांतों का इन्फेक्शन ब्लड में बहुत जल्दी चला जाता है। इन्फेक्शन के ब्लड में जाने पर हार्ट के वाल्व में भी ये इन्फेक्शन पहुँच जाता है जिससे हार्ट के वाल्व में भी इन्फेक्शन का डर रहता है। कई बार हार्ट के वाल्व में इन्फेक्शन होने के कारण हार्ट वाल्व में छेद हो सकता है। अगर किसी मरीज की हार्ट की ब्लड थिनर मेडिसिन चल रही हैं तो मसूड़ों से ब्लीडिंग होने का रिस्क ज्यादा रहता है इसलिए मुंह की साफ-सफाई रखना बहुत जरूरी है ताकि मसूड़ों से ब्लीडिंग न हो।

सलाह:

· रोजाना दिन में दो बार दांतों को ब्रश करें

· अत्यधिक मीठे खाद्य पदार्थ न खाएं

· अगर किसी हार्ट मरीज को दांतों से संबंधित कोई प्रोसीजर कराना है तो हृदय रोग विशेषज्ञ की सलाह अनुसार एंटीबायोटिक दवा जरूर लें, इससे इन्फेक्शन का खतरा कम हो जाता है

· ज्यादातर हृदय रोगी ब्लड थिनर मेडिसिन ले रहे होते हैं तो उन्हें दांतों के विशेषज्ञ को अपनी हृदय समस्या के बारे में भी जरूर बताना चाहिए।

LEAVE A REPLY