कोई भी व्यक्ति पैसे की कमी के कारण भूखा नहीं रहेगा , की जा रही है भरपूर मदद – उपायुक्त यशपाल 

0
691

Today Express News / Report / Ajay Verma / फरीदाबाद, 5 अप्रैल। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन की ओर से जरूरतमंद लोगों तक प्रतिदिन सुबह व सायं के समय फूड पैकेट्स व खाद्य सामग्री से मदद पहुंचाई जा रही है, ताकि कोई भी व्यक्ति पैसे की कमी के कारण भूखा न रह सके। उपायुक्त ने बताया कि जिला में रैड क्रॉस सोसायटी विभिन्न सामाजिक संगठनों, गैर सरकारी संस्थाओं से तालमेल कर हर जरूरतमंद व्यक्ति तक खाना पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक दो लाख 66 हजार 440 लोगों को फूड पैकेट्स तथा 9 हजार 20 लोगों को साप्ताहिक सूखा राशन वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि अब तक दो लाख 53 हजार 940 फूड पैकेट्स विभिन्न एनजीओ तथा 12 हजार 500 पैकेट्स सरकार द्वारा तैयार करवाए गए हैं, जिनका वितरण गत दिनों शहर के सभी वार्डों में जरूरतमंद लोगों तक किया गया। इस समय जिला में बनाए गए रिलीफ सेंटर में करीब 223 लोग ठहरे हुए हैं, जिन्हें खाना व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से जन वितरण प्रणाली के तहत जिला के सभी डिपो के माध्यम से भी राशन कार्ड धारकों को राशन वितरित किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY