निशिता पाराशर ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 94 प्रतिशत अंक हासिल किये।

0
273

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / फरीदाबाद । 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 94 प्रतिशत अंक हासिल करने पर एडवोकेट राजेन्द्र शर्मा की पुत्री निशिता पाराशर को उनके निवास पर जाकर आज एनआईटी क्षेत्र के पूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने बधाई दी व निशिता का हौंसला अफजाई करते हुए पूरी लगन व मेहनत के साथ पढ़ाई करने को कहा व भगवान से कामना की आने वाले समय में और भी ज्यादा सफलता हासिल करे। श्री भड़ाना ने कहा कि बेटी निशिता विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल में शिक्षा ग्रहण करती है।

इस मौके पर फरीदाबाद जिला टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संदीप सेठी एडवोकेट, फरीदाबाद सीएमए चैप्टर के पूर्व चेयरमैन सचिन कथूरिया, अमीचंद शर्मा, रूपचंद शर्मा, दीपक गेरा, यशपाल शर्मा, प्रवेश पांचाल, दीपांशु भड़ाना ने बेटी निशिता को आर्शीवाद देकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY