श्याम दरबार ट्रस्ट द्वारा धूमधाम से निकाली गई निशान यात्रा

0
670
Nishan Yatra taken out with pomp by Shyam Darbar Trust

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद, 3 मार्च। सैक्टर-23 कम्युनिटी सेंटर में एकादशी के मौके पर श्याम दरबार ट्रस्ट के द्वारा धूमधाम से खाटू नरेश की निशान यात्रा निकाली गई। ट्रस्ट के महासचिव कुलदीप लाम्बा ने बताया कि पिछले लगभग 35 वर्षों से लगातार इस निशान यात्रा का ट्रस्ट और भक्तों के द्वारा इस यात्रा का आयोजन किया जाता है। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्य निशान यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु ध्वजा लेकर बाबा की जयकार करते हुए चल रहे थे। सेक्टर 23 के कम्युनिटी सेंटर से संजय कॉलोनी हनुमान मंदिर होते हुए गली नंबर 57 श्याम मंदिर संजय कॉलोनी पर संपूर्ण हुई। इस दौरान निशान यात्रा कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा में मुख्य रूप से मुकेश दीक्षित, चेयरमैन प्रदीप दीक्षित प्रधान, निवर्तमान पार्षद जयवीर खटाना, समाजसेवी रवि सोनी, संजय कॉलोनी मार्केट प्रधान संजीव कुमार, दीपांशु अरोड़ा, ज्ञानेंद्र भारद्वाज, मुकेश संधूजा, रणवीर शर्मा आदि लोगों ने निशान यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं को पानी शरबत और प्रसाद आदि प्रदान किया। निशान यात्रा में भक्तों द्वारा लगाए गए जयकारों से पूरा नगर श्याममय हो गया निशान यात्रा श्याम दरबार गली नंबर 57  में समापन हुआ जहां सभी भक्तों द्वारा अपने हाथों से निशान (पताका) को बाबा को समर्पित किया। इसके उपरांत मंदिर में भजन-कीर्तन व पूजा-पाठ आरंभ हुआ।

LEAVE A REPLY