नीकिता को हत्यारों को जल्द से जल्द मिले सजा : प्रीती भारद्वाज दलाल

0
1350
Nikita gets punishment for murderers at the earliest Preeti Bhardwaj Dalal

फरीदाबाद 30 अक्टूबर। हरियाणा राज्य महिला आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष प्रीती भारद्वाज दलाल ने कहा कि फरीदाबाद की छात्रा नीकिता की हत्या एक जघन्य घटना है और हरियाणा महिला आयोग ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के गृह मंत्री ने भी यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के निर्देश दिए हैं। वह सोमवार को नीकिता के परिजनों से मुलाकात करने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। हरियाणा राज्य महिला आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष प्रीती भारद्वाज दलाल ने कहा कि वह इस घटना को लेकर फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह से मिली हैं। पुलिस कमिश्नर ने इस संबंध में अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी भी उन्हें दी है। इसके साथ ही आश्वासन दिया है कि मामले को लेकर जल्द ही चार्जशीट फाईल कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह आज नीकिता की मां व पिता से भी मिली हैं और उनकी संवेदनाएं पूरी तरह से पीडि़त परिवार के साथ हैं।

LEAVE A REPLY