NH मंडल अध्यक्ष श्री राधे श्याम भाटिया जी की अध्यक्षता मे डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी जी का बलिदान दिवस मनाया गया

0
1480

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) फरीदाबाद : 24 जून । भारतीय शिक्षाविद चिंतक, राजनेता व भारतीय जनसंघ के संस्थापक शहीद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर भाजपा NH मंडल अध्यक्ष राधे श्याम भाटिया जी ने कार्यकर्ता व पदाधिकारियों सहित शहीद डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए संबोधन में कहा कि श्यामा प्रशाद जी के विचारों को जनता तक पहुचाने का मतलब ही यही है कि अंतिम व्यक्ति तक सभी बुनियादी सुविधाएं पहुंचना।

राधे श्याम भाटिया जी ने बताया कि आज हम सब जो बाबा अमरनाथ जी के व माता वैष्णो देवी जी के दर्शन कर पा रहे है वो सब डा श्याम प्रसाद मुख़र्जी जी के बलिदान की ही देन है

जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा जी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप विपक्षी दलों को चुनोती देते हुए पूछें कि भ्रष्टाचार को छोड़ कर एक भी ऐसा क्षेत्र बताएं जहां उन्होंने हमसे बेहतर किया हो।

विधायक सीमा त्रिखा जी ने कहा कि हम बेदाग हैं और विकास की प्रतिस्पर्धा में दूर दूर तक कोई राजनीतिक दल हमारे आस पास खड़ा नजर नहीं आता।

प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली जी व रेनू भाटिया जी ने कहा भाजपा का एक एक कार्यकर्ता खुद को मोदी व मनोहर समझ कर अंत्योदय के स्वप्न को पूरा करने के लिए कम से कम 12 घंटे पार्टी की नीतियों और योजनाओं को अधिकारियों के साथ मिल कर कड़ाई से लागू करवाकर जन साधारण में उसके प्रचार पर जोर लगा दे।

बलिदान दिवस पर मेयर सुमन बाला जी ने भी अपने विचार रखे और जिला उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी राज कुमार वोहरा जी ने मंचसंचालन में कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप उपस्थित जय दयाल चावला, राजन मुथरेजा, मनोज नासवा, अमित आहूजा, गौरव भाटिया, वेद प्रकाश भाटिया,भगवान दास, ओ.पी. चुग, लाजपत राय, गगनदीप सिंह, संदीप कौर, मंजु गुलाटी, नवीश वर्मा, मानिषजीत सिंह, नीरज कथूरिया, दर्शन अरोड़ा, रमन सिंह बब्बर, हरिकिशन वर्मा, गर्वित, विजय कालरा, जसविंदर सिंह बेदी, रमन जेटली, पूनम भाटिया, सुभाष चंद्र भाटिया, गुलशन भाटिया, रजत जैसवाल, कुलबीर सिंह , गुरचरन सिंह डोरा, सुनील जेटली, ज्योति, जय दयाल सचदेवा व मनु सिंह सहित सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अंत मे राधे श्याम भाटिया जी ने आये हुए सभी पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता व जन सहयोग वेलफेयर एसोसिएशन 2के ब्लॉक का धन्यवाद अदा किया।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY