N S U I छात्रों और पुलिस के बीच हुई हाथापाई – पुलिस ने किया लाठी चार्ज

0
3475

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद के सरकारी नेहरू कॉलेज में पुलिस ने आज छात्रों पर जमकर लाठियां भांजी, एनएसयूआई के कार्यकर्ता औऱ छात्र पिछले लगभग 24 दिनों से कॉलेज के सामने अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए थे, धरने पर बैठे छात्रों ने अचानक उठकर कॉलेज गेट पर जाकर नारेबाजी शुरू कर दी और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी शुरू हो गई, जिसे देखते हुए मौके पर तैनात रैपिड एक्शन फोर्स के जवान और पुलिसकर्मियों ने हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और पुलिस की गाड़ी में डालकर थाने ले गए, फिलहाल पुलिस ने 7-8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

 ये तस्वीरें फरीदाबाद के सरकारी नेहरू कॉलेज की है जहां एनएसयूआई के कार्यकर्ता और छात्र हिंसक हो गए जिन्हें काबू में करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज का सहारा लेना पड़ा, बीते कल भी प्रदर्शनकारी छात्रों ने कॉलेज के गेट पर ताला लगा दिया था जिसके बाद पुलिस के कुछ कहासुनी भी हुई थी, लेकिन आज प्रदर्शनकारी छात्रों ने कॉलेज जा रहे छात्रों को अंदर जाने से रोकने की कोशिश की और गेट पर दोबारा ताला लगाने के लिए हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद मौके पर तैनात पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों के बीच धक्का-मुक्की से शुरू हुई घटना ने बड़ा रूप अख्तियार कर लिया और प्रदर्शनकारी छात्रों को रोकने और खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज का सहारा लेना पड़ा, पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और 7-8 युवकों को गिरफ्तार कर इलाका चौकी में ले गए जहां धारा 107-151 के तहत मुकद्मा दर्ज कर लिया गया।
वहीं जब इस सारे मामले पर हमने कॉलेज प्रबंधन से बात की तो उन्होंने बताया कि एनएसयूआई के कुछ युवक पिछले काफी दिनों से कॉलेज गेट के सामने धरने पर बैठे हुए हैं जो कॉलेज के पूर्व के छात्र रहे हैं अब इन्होंने 20 प्रतिशत अतिरिक्त सीटें, कॉलेज की नई बिल्डिंग बनाने और टॉयलेट आदी की मांग की हुई थी हमने इनसे ज्ञापन ले लिया है और संबंधित अधिकारियों को दे दिया है, इस प्रदर्शन में कॉलेज के कोई छात्र नहीं है हमने लिखित में शिकायत पुलिस को दे दी है जिस पर कार्यवाही की जा रही है।
वहीं छात्रों की गिरफ्तारी को लेकर युवा आगाज छात्र संगठन ने नेश्नल हाईवे नंबर 2 पर कॉलेज के पास ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
……………………………………………………………………………………

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY