बेरोजगार मजदूरों की मदद के लिए आगे आई ‘आपसी सहयोग’ संस्था

0
813

Today Express News / Report / Ajay Verma / फरीदाबाद, 4 मई : ‘आपसी सहयोग’ संस्था लॉकडाउन-3 के शुरू होते ही मजदूर बेरोजगार परिवारों की मदद के लिए आगे आई है। संस्था ने सोमवार को नहर पार चेतन मार्केट सेहतपुर विस्तार में मजदूर परिवारों को खाना वितरित किया। संस्था द्वारा खाना तैयार करवाकर जरूरतमंदों को वितरित किया गया। आपसी सहयोग के कार्यकर्ता जगदीश वैद्य, संजय राय, पंकज सिंह, कमल नेगी, सोनी कम्बोज, अर्जुन चौहान, प्रमोद गोस्वामी, संदीप सिंह, आलमगीर, भूपेश उपाध्याय, जितेंद्र यादव कौशल किशोर, राधेश्याम, बृजेश मौर्य, मिथलेश प्रजापति आदि ने इस सेवा कार्य में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि संस्था लॉकडाउन खतम होने तक लोगों की सेवा करती रहेगी। इसमें पूरी सावधानी बरतते हुए सोशल डिस्टेंश एवं मॉस्क का पालन किया जाएगा और लोगों को इस महामारी से बचाव के लिए भी जागरूक किया जाएगा।

LEAVE A REPLY