Today Express News | Ajay verma | फरीदाबाद। टोक्यो में आयोजित पैरालिंपिक प्रतियोगिता में शूटिंग का कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी सिंह राज अधाना ने विधायक राजेश नागर का धन्यवाद किया है। अधाना ने कहा कि कोरोना काल में विधायक साहब आपने मेरी मदद न की होती, तो आज यहां नहीं होता। अधाना ने कहा कि जब मुझे कोरोना हो गया था, तब श्री नागर ने ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया और ब्लड दिलवाया। नहीं तो पता नहीं क्या होता। विधायक राजेश नागर ने खिलाड़ी सिंह राज अधाना को उनकी उपलब्धि पर वीडियो कॉल पर बधाई दी। श्री नागर ने कहा कि आपने दुनिया की सबसे बड़ी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर न केवल भारत बल्कि हरियाणा और हमारे तिगांव का भी नाम रोशन किया है। श्री नागर ने कहा कि देश में पीएम नरेंद्र मोदी जी और हरियाणा में सीएम मनोहर लाल जी के नेतृत्व में बदल रही खेल नीतियों के कारण भी नई प्रतिभाओं को अधिक से अधिक अवसर और सुविधाएं मिल रही हैं। जिनके नतीजे सामने आ रहे हैं। विधायक राजेश नागर ने सिंह राज अधाना को उनकी चार सितंबर को आयोजित 50 मीटर प्रतियोगिता में भी गोल्ड लाने के लिए हौसला दिया और प्रार्थना करने की बात कही। गौरतलब है कि सिंह राज तिगांव के ही रहने वाले हैं।