विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सेक्टर 15 के महाराणा प्रताप पार्क पहुँचे विधायक नरेंद्र गुप्ता

0
1102
bjp mla narendra gupta visit at sector 15 maharana pratap park
photo source - sanchar news video screen shot

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / फरीदाबाद सेक्टर 15 महाराणा प्रताप पार्क / विधायक आपके द्वार मुहीम के तहत फरीदाबाद विधान सभा से भाजपा के विधायक नरेंद्र गुप्ता सेक्टर 15 के महाराणा प्रताप पार्क पहुँचे। इस मौके पर उन्होंने पार्क के हालातों का जायजा लिया और पाया की यह पार्क बदहाली के आँसू बहा रहा है। इस मौके पर स्थानीय RWA के द्वारा उनके सामने इस पार्क को लेकर समस्याएं रखी गयीं।  वहीँ विधायक नरेंद्र गुप्ता ने भी समस्याओं को सूना और उनके समाधान के लिए उन्हें आश्वासन दिया।  उन्होंने बताया की पार्क की हालत देखते ही लग रहा है की यहाँ आज तक एक पैसा नहीं लगा है जिसके लिए वह सम्बंधित अधिकारीयों से भी चर्चा करेंगे और इसका सौंदर्यकरण जल्दी किया जाएगा।  उन्होंने बताया की स्थानीय लोगो इस पार्क में ओपन जिम की भी मांग की है जिसे वह आगे पास करवाएंगे . वहीँ स्थानीय लोगों ने भी विधायक पर भरोसा जताया और कहा की आखिर देर से ही विधायक नरेंद्र गुप्ता उनके द्वारा पर दुःख और पीढ़ा सुनने आएं लेकिन दुरुस्त आये।  उन्हें विश्वास है की आज जो आश्वासन उन्हें मिला है वह उन समस्याओं का समाधान जरूर करेंगे जिसके लिए वह बहुत खुश हैं।

LEAVE A REPLY