दसवीं की टॉपर ऋषिता को विधायक नैना चौटाला ने लैपटॉप देकर किया सम्मानित

0
1831
Photo by JJP

Today Express News / Report / Ajay Verma / जींद/चंडीगढ़, 13 जुलाई। ऋषिता बेटी आपको बहुत-बहुत बधाई हो और मेरी इच्छा है कि जिस तरह से आपने दसवीं की कक्षा में पूरे हरियाणा में टॉप किया हैउसी तरह एक दिन आईएएस में भी टॉप कर हरियाणा का नाम रोशन करना। ऋषिता बेटी मेरा यह सपना जरूर पूरा करनामैं तुझे आईएएस देखना चाहती हूं। ये बातें जननायक जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं बाढ़डा से विधायक नैना सिंह चौटाला ने कही। वे जींद स्थित पार्टी कार्यालय में हरियाणा की दसवीं कक्षा की टॉपर रही नारनौंद की ऋषिता को सम्मानित कर रही थी। विधायक नैना चौटाला ने ऋषिता को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा भेजा गया एक लैपटॉप दिया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने ऋषिता के माता-पिता को भी बधाई देते हुए कहा कि इसी तरह बेटी की परवरिश करते रहना और एक दिन यह होनहार लड़की प्रदेश का नाम रोशन करेगी। वहीं हौसला अफजाई के लिए ऋषिता ने खुशी जताते हुए विधायक नैना चौटाला का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY