मिल्‍कलेन ने नए प्रीमियम उत्‍पादों और नई जगहों में विस्‍तार के साथ अपने ‘आयुष कैटल फीड’ पोर्टफोलियो का दायरा बढ़ाया

0
114
  • किफायत का ध्‍यान रखते हुए, नया प्रोडक्‍ट बायपास फैट, प्रोटीन, यीस्‍ट, विटामिन्‍स, मिनरल्‍स और एंज़ाइम्‍स से भरपूर है, जोकि दूध की गुणवत्‍ता और पशु की सेहत दोनों में सुधार करता है
  • उत्‍पादन क्षमता बढ़ाने के लिये मिल्‍कलेन वित्‍त-वर्ष 2025 तक 2 नई फैक्ट्रियां स्‍थापित करना चाहती है
  • मिल्‍कलेन अब गुजरात, राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश और मध्‍यप्रदेश में भी अपना विस्‍तार करेगी
  • कंपनी अभी 10,000+ किसानों, 250+रिटेलर्स और 50+ वितरकों से जुड़ी है और वित्‍त वर्ष 24-25 में यह संख्‍या दोगुनी करने की योजना है

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ | भारत, 26 अगस्‍त, 2024: इनोटेरा, एक स्विस-इंडियन फूड एण्‍ड टेक्‍नोलॉजी प्‍लेटफॉर्म कंपनी है जोकि किसानों और खेती से जुड़े लोगों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए काम करती है और यह खासतौर पर चाहती है कि लोग स्वस्थ भोजन खा सकें। कंपनी ने अपनी मिल्‍कलेन आयुष कैटल फीड बिजनेस लाइन का दायरा बढ़ाने की घोषणा की है। कैटल फीड इंडस्‍ट्री में मजबूत मौजूदगी के साथ, इनोटेरा ने प्रीमियम सेगमेंट की जरूरतों को पूरा करने के लिए दो नये एसकेयू – आयुष सुप्रीम और आयुष वर्द्धन लॉन्‍च करने की घोषणा की है ।

नये प्रीमियम प्रोडक्‍ट्स– आयुष सुप्रीम और आयुष वर्द्धन में क्रमश: 22% और 24% क्रूड प्रोटीन है। यह किफायती दामों पर बेहतरीन पोषण देते हैं। इन्‍हें कठोर शोध एवं विकास के बाद विकसित किया गया है और यह बायपास फैट, प्रोटीन, यीस्‍ट, एंज़ाइम्‍स, विटामिन्‍स तथा मिनरल्‍स से भरपूर हैं। यह दूध की गुणवत्‍ता और पशु की सेहत में में तेजी से सुधार लाते हैं। चारे में पौष्टिकता बढ़ने से, इसक इस्‍तेमाल करने वाले किसान दूध की गुणवत्‍ता एवं मात्रा दोनों में बढ़ोतरी की उम्‍मीद कर सकते हैं। मिल्‍कलेन आयुष कैटल फीड के पास अभी 10000 से ज्‍यादा किसानों, 250 से अधिक रिटेलर्स और 50 से ज्‍यादा वितरकों का एक मजबूत नेटवर्क है। वित्‍त वर्ष 24-25 में यह आंकड़े दोगुने होने की उम्‍मीद है। इस प्रकार किसानों की सफलता बढ़ाने तथा बाजार की तरक्‍की के लिये कंपनी के समर्पण का पता चलता है। मिल्‍कलेन के पास अभी महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु में दो सक्रिय ऑटोमेटेड फैक्ट्रियां हैं और इसकी वित्‍त-वर्ष 2025 तक दो नई फैक्ट्रियां स्‍थापित करने की योजना है।

कंपना का भविष्‍य का दृष्टिकोण बताते हुए और विस्‍तार योजनाओं पर अपनी बात रखते हुए, इनोटेरा में इंडिया बिजनेस के हेड अविनाश काशीनाथन ने कहा, ‘‘हमारी मिल्‍कलेन आयुष कैटल फीड बिजनेस लाइन का प्रीमियम सेगमेंट में विस्‍तार भारत में पशुओं का पोषण बढ़ाने और किसानों को समृद्ध बनाने के लिये हमारी प्रतिबद्धता दिखाता है। नई पेशकश- आयुष सुप्रीम और आयुष वर्द्धन का लॉन्‍च होना किफायती दामों पर बेहतरीन और संवहनीय उत्‍पादों की आपूर्ति के लिये टेक्‍नोलॉजी तथा पारंपरिक बौद्धिकता को मिलाने की हमारी निरंतर यात्रा में एक और मील का पत्‍थर है। दो नये उत्‍पादन संयंत्र जोड़ने और विस्‍तार की आक्रामक रणनीति के साथ हम वित्‍त–वर्ष 2025 तक अपने किसानों, रिटेलरों तथा वितरकों का नेटवर्क दोगुना करने की स्थिति में हैं। इस विस्‍तार से उच्‍च-गुणवत्‍ता के पशु-आहार की बढ़ती मांग पूरी होगी। यह छोटे किसानों को सहयोग देने, दूध का उत्‍पादन बढ़ाने और देश में खाद्य आपूर्ति की अधिक स्‍वस्‍थ श्रृंखला में योगदान देने के हमारे मिशन को मजबूत करेगा। भविष्‍य में हम नवाचार को बढ़ावा देने, पहुँच का विस्‍तार करने और भारत में कृषि के क्षेत्र में बदलाव लाने पर ध्‍यान देंगे।’’

LEAVE A REPLY