एमजी डेवलपर प्रोग्राम एण्‍ड ग्रांट सीजन 4 में उद्योग और यूजर्स के लिये प्रभावी ईवी समाधानों पर फोकस किया जाएगा

0
499

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । गुरूग्राम, 10 अक्‍टूबर, 2022: एमजी मोटर इंडिया और इसके कंसोर्टियम सदस्‍यों ने ‘नवाचार’ को ब्राण्‍ड का स्‍तंभ मानकर डेवलपर प्रोग्राम एण्‍ड ग्रांट (एमजीडीपी) का चौथा सीजन लॉन्‍च किया है। यह प्रोग्राम ऑटोमोबाइल उद्योग के लिये सीखने, विकसित होने और समाधान प्रदान करने का एक मौका देगा।

इस इवेंट ने उद्योग के कई विचार प्रमुखों को आकर्षित किया है। इनमें से उल्‍लेखनीय हैं स्‍टार्टअप इंडिया की प्रमुख सुश्री आस्‍था ग्रोवर, एक्जिकॉम के प्रबंध निदेशक श्री अनंत नाहटा, सेंटर फॉर ऑटोमोटिव रिसर्च एण्‍ड ट्राइबोलॉजी (सीएआरटी) में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख डॉ. बी. के. पाणिग्राही, कनवर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) की एमडी एवं सीईओ सुश्री महुआ आचार्य, मैपमायइंडिया के चेयरमैन श्री राकेश वर्मा, विजन मेकैट्रोनिक्‍स प्राइवेट लि. की संस्‍थापक एवं प्रबंध निदेशक डॉ. राशि गुप्‍ता, जियो-बीपी (रियालंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड) में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मुख्‍य परिचालन अधिकारी श्री संदीप बांगिया और फोर्टम इंडिया के प्रेसिडेंट श्री संजय अग्रवाल।

इलेक्ट्रिक वाहन महत्‍वपूर्ण हो रहे हैं और इसलिये थीम “इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इनोवेट फॉर इंडिया’’ के साथ इस साल का एमजी डेवलपर प्रोग्राम स्‍टार्टअप्‍स, डेवलपर्स और इनोवेटर्स के लिये नवाचार के प्‍लेटफॉर्म का विस्‍तार करने पर केन्द्रित होगा। इससे न केवल चार्जिंग का बुनियादी ढांचा, फ्लीट प्रबंधन, इलेक्ट्रिक कम्‍पोनेन्‍ट्स, इलेक्ट्रिक बैटरीज, ग्रीन एनर्जी सॉल्‍यूशंस, ईवी बैटरी लाइफ साइकल मैनेजमेंट, कनेक्‍टेड कार सॉल्‍यूशंस और बीएएएस जैसे क्षेत्रों में समाधानों के लिये अवसर और अभिनव जानकारियाँ मिलेंगी, बल्कि ईवी के पूरे परितंत्र में नये प्रयोगों और अनुभवों का विकास भी होगा।

एमजीडीपी के नये सीजन के बारे में एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट एवं प्रबंध निदेशक श्री राजीव छाबा ने कहा, “एमजीडीपी सीजन 4 का लक्ष्‍य देशभर के ईवी इनोवेटर्स के मिलकर काम करने और नये समाधान विकसित करने के लिये एक जगह बनाकर उद्योग में सकारात्‍मक बदलाव लाना है। यह मंच उद्योग के सर्वश्रेष्‍ठ दिमागों को एक साथ आकर ऐसे आइडियाज लाने के लिये एकजुट करना चाहता है, जिनमें ईवी के परिदृश्‍य को बदलने की क्षमता हो। हमें उम्‍मीद है कि इस फोरम की प्रेरणा से उद्योग में इस प्रकार की कई पहलें होंगी, ताकि ईवी से सम्‍बंधित प्रभावी और ठोस बातचीत जारी रहे। हमारा मानना है कि इसके द्वारा हम एक अनुकूल माहौल बना सकेंगे, जहाँ प्रतिभा, नवाचार और टेक्‍नोलॉजी एक साथ फल-फूल सकें।”

लॉन्‍च के बारे में इनवेस्‍ट इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ श्री दीपक बागला ने कहा, “नवाचार और टेक्‍नोलॉजी किसी भी उद्योग की वृद्धि के लिये जरूरी हैं और यह बात यातायात उद्योग के लिये भी सच है। यह प्रोग्राम कुछ सबसे उत्‍तम और प्रतिभाशाली इनोवेटर्स देगा, जो ऑटोमोटिव उद्योग के कायाकल्‍प की स्थिति में होंगे। इसके अलावा, यह भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग में अभिनव अवधारणाओं के विकास को प्रेरित करेगा, जिससे और भी प्रगति और विकास होगा। हमें इस पहल के माध्‍यम से कुछ अभिनव समाधानों के मिलने की उम्‍मीद है।”

एमजीडीपी इस कारमेकर की एक अनोखी पहल है, जो यातायात के सेगमेंट में डेवलपर्स को उच्‍च-स्‍तर के संरक्षण द्वारा उभरती टेक्‍नोलॉजीज के साथ बने रहने के लिये प्रोत्‍साहित करती है। यह उद्योग के प्रमुख संरक्षण कार्यक्रमों में से एक के रूप में उभरा है और इनोवेटर्स तथा स्‍टार्टअप्‍स को एमजी और इसके कंसोर्टियम सदस्‍यों से जुड़ने के लिये आमंत्रित करता है, ताकि वे ऐसे नवाचारों से ऑटो उद्योग के एक बेहतर भविष्‍य को आकार दे सकें, जो हर बार रोमांचक अनुभव देते हों। यह प्रोग्राम विशिष्‍ट और उच्‍च-स्‍तरीय संरक्षण और नेटवर्किंग के अवसर देता है और समाधान, व्‍यवसाय योजना एवं प्रतिदर्शन, परीक्षण सुविधाओं, बाजार में जाने की रणनीति, आदि के व्‍यावहारिक विकास से सहायता करता है। विजेता आइडियाज को पायलट प्रोजेक्‍ट्स/ खरीदी के ऑर्डर्स या अनुदान भी मिलेंगे, जिनकी राशि का फैसला निर्णायक मंडल मामले के आधार पर करेगा। इस प्रोग्राम के पिछले तीन संस्‍करणों में 830 से ज्‍यादा ऑटो-टेक स्‍टार्ट-अप्‍स से एंट्रीज मिली हैं। इनमें से कॉइनअर्थ, इले‍क्‍ट्रीफाई, वोक्‍सोमोस, रेडबोट टेक्‍नोलॉजीज और मिहुप समेत लगभग 180 स्‍टार्टअप्‍स को एमजी और उसके संकाय सदस्‍यों से पहचान, प्रोत्‍साहन और संरक्षण मिला है, ताकि वे कनेक्‍टेड कार टेक्‍नोलॉजी, भविष्‍यवादी टेक्‍नोलॉजीज और सीएएपी (कार-एज-अ-प्‍लेटफॉर्म) में प्रयोग खोज और बना सकें। एमजीडीपी सीजन 4.0 के लिये इस कारमेकर ने इनवेस्‍ट इंडिया और स्‍टार्टअप इंडिया के साथ भागीदारी की है, जोकि लीड पार्टनर्स हैं। और जियोबीपी, एक्जिकॉम, फोर्टम, सीईएसएल, एट्टेरो, मैपमायइंडिया तथा बोश टेक्‍नोलॉजी पार्टनर्स हैं।

LEAVE A REPLY