मेवात से फरीदाबाद आता था वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने, क्राईम ब्रांच सैन्ट्रल के हत्थे चढा

0
1397
Mewat used to come to Faridabad to carry out the crime of vehicle theft and went to the Crime Branch Central.
Photo : Faridabad Police PRO

Today Express News / Report / Ajay Verma / फरीदाबादः क्राईम ब्रांच सैन्ट्रल ने फरीदाबाद शहर में चोरी कीे वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफतार किया है। ACP धारणा यादव ने बताया कि आरोपी साबिर मूलरूप से गांव आकेडा मेवात का रहने वाला है। आरोपी को सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर दिनांक 30.07.2020 को गिरफतार किया है। आरोपी मेवात से फरीदाबाद वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए आता था।

पुलिस आयुक्त कार्यालय मे किया गया डिस्पेनसैरी का उद्घाटन।

पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ वारदात को अंजाम देता था। आरोपी से थाना मुजेसर, सदर बल्लबगढ, सारन, सै0 58 की वाहन चोरी की वारदात सुलझाई गई है क्राईम ब्रांच सैन्ट्रल ने साबिर से वारदात में चोरी 3 मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी ने वाहन चोरी की दो वारदातों को जुलाई के इसी महीने में अंजाम दिया था। ACP धारणा ने बताया कि आरोपी चोरी के वाहन को खुद भी इस्तेमाल करते थें। इसके अलावा वाहनों को सस्ते दामों पर मेवात में भी बेच देते थें। आरोपी को आज अदालत में पेश पर जेल भेजा गया है।

LEAVE A REPLY