MEWAT : हवा कम्प्रेशर की टँकी फटने से एक व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत।

0
1276

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) शनिवार को बडक़ली चौक पर टायर पंचर का कम्प्रेशर फट जाने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना नगीना के अन्तर्गत गांव पिथोरपुरी का हनीफ पुत्र जोरू खां बडक़ली चौक पर करीब 6 वर्षो से टायर पंचर की दुकान करता था। आज उसको क्या पता था कि ये उसका आखरी दिन होगा। शनिवार को साय करीब 3 बजे कम्प्रेंशर में ज्यादा हवा भरने के कारण कम्प्रेशर फट गया और झोंपड़ी में बेठे हुआ हनीफ उसके चपेट में आ गया और मौके पर ही दर्दनाक मौत का शिकार हो गया। इस घटना से झोंपड़ी के परखच्चे उड़ गऐ और इसके करीब में एक जावेद नामक एक व्यक्ति भी खडा था वो गम्भीर रूप से घायल हो गया। मृतक हनीफ के 3 बच्चें है जिनके उपर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है।

गांव पिथोरपुरी में शौक की लहर दौड़ गई। मृतक हनीफ के शव को मांड़ीखेड़ा के सामान्य अस्पताल में रखा गया। घायल जावेद को आनन फानन में आस पास के लोग मांड़ीखेडा अस्पताल लेकर पहुचें जहा उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है। इस दर्दनाक घटना से बडक़ली चौक और इसके आस पास लोगो का घटना स्थल पर तांता लगा हुवा है और चौक के अधिक्तर दुकानदारों ने अपनी दुकानों ने बंद कर दिया।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY