पृथला के गांव प्याला में जननायक जनता पार्टी सदस्यता अभियान को लेकर हुई मिटिंग

0
534
Meeting regarding Jannayak Janata Party membership campaign in Prithla's village Payala

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ | रिपोर्ट अजय वर्मा | फरीदाबाद : पृथला के गांव प्याला में पार्टी सदस्यता अभियान को लेकर जिला की मिटिंग रखी गई। मीटिंग की अध्यक्षता जिला-प्रधान श्री राजेश भाटिया जी द्वारा की गई।  मीटिंग में मुख्य अतिथि सदस्यता अभियान प्रभारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर,  सुमित राणा, राष्ट्रीय सचिव ठाकुर राजाराम , राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य धर्मवीर तेवतिया ,पृथला हल्का अध्यक्ष जग्गी मेंबर, तेजपाल डागर, अरविन्द भारद्धाज व् हल्का रोहतक सदस्यता अभियान के प्रभारी एडवोकेट मानिक मोहन शर्मा जी साथ में मौजूद रहे | सदस्यता अभियान जो पार्टी का 13 मार्च से शुरू है जो आगमी 13 अप्रैल तक चलेगा उसके बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी  हल्को के पार्टी पदाधिकारियों की एंव कार्यकर्ताओं की डयूटी लगाई जिससे सदस्यता अभियान को मजबूती से किया जाए, और सगंठन मे नये सदस्यों को अधिक से अधिक संख्या मे जोड़ा जा सके। पार्टी के सभी पदाधिकारी व सक्रिय सदस्य हर घर तक जाएंगे और पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करते हुए नए लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाएंगे। जिससे पार्टी संगठन का और ज्यादा विस्तार होगा तथा पार्टी संगठन ज्यादा मजबूत होगा।

इस मीटिंग में जिलाध्यक्ष के साथ डालचंद सारन, एडवोकेट राजेश रावत, संदीप कपासिया, अनिल भाटी, बली ठाकुर, रोहताश नाथ, जगमोहन तेवतिया, कमल फौजदार, राजेश रावत, डॉ. एस.पी. सिंह, सुरेंदर अत्रि, प्रह्लाद सिंह, नरेंदर अत्रि, नेपाल सिंह फौजी, धर्मवीर तेवतिया, गगन अरोड़ा, गौरव शर्मा व् अन्य कार्यकर्त्ता शामिल हुए |

LEAVE A REPLY