यूथ सोसायटी हरियाणा द्वारा पौधारोपण कर मास्क वितरित किये गए

0
1212
Masks were distributed by the Youth Society Haryana.

Today Express News / Report / Ajay Verma / यूथ सोसायटी हरियाणा द्वारा एन.एच.तीन स्थित बौद्ध विहार पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। तत्पश्चात एन.एच. तीन सैनिक कालोनी मस्जिद चौक पर लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करते हुए सैनेटाईज व मास्क का भी वितरण किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जरीफ कुरैशी व विजय भड़ाना विशेष रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर यूथ सोसायटी हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक डी. स्टार, सहसचिव हिमान्शु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजन रॉय ने बताया कि सोसायटी ने आज लगभग 200 पौधे बौद्ध विहार स्थित पार्क में लगाए साथ ही एन.एच.तीन मुख्य मार्ग पर भी 100 पौधे नीम, बढ़, पीपल, आम, अमरूढ़ व जामुन लगाए गए। सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश सिंह ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले वर्ष उन्होंने पूर्व डीजीपी शील मधुर के नेतृत्व में डबुआ कालोनी स्थित लैजरवैली पार्क में तुलसी के पौधे वितरित किए थे। इस अवसर पर पूर्व डीजीपी श्री मधुर ने प्रत्येक पौधा लेने वाले व्यक्ति को हर वर्ष पौधा लगाने के लिए आह्वान किया था। जिसके बाद आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जरीफ कुरैशी ने कहा कि जिले में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए प्रत्येक शहर वासी को हर बरसाती सीजन में कम से कम 10 ऑक्सीजन देने वाले पौधे खुले मैदानों, पार्कों व सडक़ किनारे लगाने चाहिए तथा इन पौधों की कम से कम 10 माह तक बच्चों की तरह देखभाल करनी चाहिए। इसके बाद यूथ सोसायटी के हरियाणा के सदस्य एन.एच. स्थित सैनिक कालोनी मस्जिद मोड़ पर पहुंचे तथा वहां से गुजर रहे वाहन चालकों व राहगीरों को कोरोना महामारी से बचाव के तरीके बताए तथा सैनेटाईजर व मास्क भी वितरित किए।

LEAVE A REPLY