टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट । अजय वर्मा ।फरीदाबाद, 9 जनवरी। भारत देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ आयोजन समिति द्वारा हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बहन सुश्री कुमारी सैलजा और समिति चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री एसी चौधरी तथा संयोजक डॉ सुरेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में सदस्य राजन ओझा के नेतृत्व में शहीद राजा नाहर सिंह और उनके सेनापति शहीद गुलाब सिंह सैनी व भूरा सिंह वाल्मीकि के 164 वे बलिदान दिवस पर शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने वीर शहीद राजा नाहर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।
समिति सदस्य राजन ओझा ने बताया कि बल्लभगढ़ रियासत के राजा नाहर सिंह जिन्होंने अपने पराक्रम से अंग्रेजों को एक महीने तक दिल्ली में प्रवेश करने से रोके रखा। बाद में उन्हीं अंग्रेजों ने राजा नाहर सिंह को धोखे से कैद कर उन्हें उनके सेनापति गुलाब सिंह सैनी और भूरा सिंह वाल्मीकि के साथ दिल्ली के चांदनी चौक पर फांसी पर लटका दिया। उन्हीं की स्मृति में 9 जनवरी के दिन बल्लभगढ़ स्थित शहीद स्मारक पर उनको नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। जिसमें राजनीतिक, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के लोगों ने पुष्प अर्पित कर अपने वीर शहीद को नमन किया। उनके दिखाए गए पराक्रम भरे रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। हरियाणा प्रदेश कमेटी के सदस्य राजन ओझा ने बताया कि भारत भूमि वीर शहीदों और वीरांगनाओं की भूमि कहलाती है जिनके बलिदान से हमारा देश आजाद हुआ उसी आजादी की 75 वीं वर्षगांठ आज सभी देशवासी मना रहे हैं।
इस अवसर पर पूर्व विधायक आनंद कौशिक, राजन ओझा, गुलशन, नागेश सहगल, अशोक रावल, मनोज अग्रवाल, भारत अशोक अरोड़ा, संजय सोलंकी, ओमपाल, रमेश ओझा उर्फ टिंकू, के सी माहौर, सोनू चौधरी, नरेश शर्मा, विनोद कौशिक, चंदरभान सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।